Bharatpur News: सांसद रंजीता कोली पर चौथी बार फिर हुआ हमला, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने उठाया CISF पर सवाल
राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली पर बीती रात हमला हुआ है. सांसद रंजीता कोली पर चौथी बार हमला हुआ है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सांसद को रात में न निकला सलाह दी है.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली पर चौथी बार फिर हमला हुआ है. सांसद रंजीता कोली ने बताया की रात 11 बजकर 20 मिनट पर जब वह अवैध खनन से ओवरलोड होकर गुजर रहे वाहनों की जांच करने पहुंची थीं, तब कामां थाना क्षेत्र के धिलावटी पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर खनन माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया जिसमें सांसद बाल बाल बची. सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले का भरतपुर में चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि सांसद रंजीता कोली पर पहले भी तीन बार हमले हुए हैं जिनका आज तक खुलासा नहीं हुआ है. सांसद पर हो रहा हमला पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है.
रात को बयान में यह कहा सांसद ने
दरअसल, रात को जब सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ था तब उन्होंने कहा था कि, "मुझे 200 गाड़ियों की सुचना मिली थी, मैं जब वहां पहुंची तो लगभग 100 गाड़ीयां कतार में लगी हुई थीं जैसे अपनी गाड़ी को उन गाड़ियों के सामने रोका वैसे ही उन लोगों ने मेरी गाड़ी पर पथराव शुरु कर दिया और मुझे मारने की कोशिश की.
सुबह सांसद ने दिया यह बयान
सुबह सांसद रंजीता कोली ने अपने ऊपर हुए हमले से पलटते हुए बताया कि "अवैध खनन से पत्थर लेकर ओवरलोड वाहन निकलने की सूचना मिली थी. मैं मौके पर पहुंची जहां 100 गाड़िया खड़ी थी और हमने अपनी गाड़ी को उनके सामने लगाया. जिसके बाद पीछे से ट्रक निकलने लगे. मेरे भाई ने वहां जाकर रोका तो मेरी गाड़ी पर पथराव करके क्षति ग्रस्त कर दिया और मेरी गाड़ी को डम्पर से खींचते हुए ले गए. जिसमें मेरे भाई की जान मुश्किल से बची है.
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने क्या कहा?
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जल्दी ही पुलिस सांसद पर हुए हमले का खुलासा कर देगी. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जब सांसद पर हमला हुआ था तब उनकी सिक्योरिटी में लगी CISF के जवान क्या कर रहे थे. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सांसद रंजीता कोली को सलाह भी दी है कि सांसद रात में न निकला करें. पहली बार रंजीता कोली सांसद बनी हैं थोड़ा लोंगो से तजुर्बा ले. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले का मुझे अफसोस है लेकिन सलाह भी दूंगा सांसद रात में न निकला करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

