Bharatpur Nagar Nigam News: राजस्थान के भरतपुर जिले में धौरमुई स्थित इंडियन ऑयल डिपो को नगर निगम ने नोटिस भेज कर 7 दिन में अग्नि सुरक्षा मनको का प्रमाण -पत्र देने का नोटिस दिया है. अगर 7 दिन में इंडियन ऑयल डिपो द्वारा अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करने का प्रमाण - पत्र नगर निगम में प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो नगर निगम इंडियन ऑयल डिपो को सीज करने की कार्रवाई करेगा.


बताया गया है की भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के धौरमुई के पास इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ऑयल डिपो है. ऑयल डिपो से पूर्वी राजस्थान के पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल की सप्लाई की जाती है. धौरमुई इंडियन ऑयल डिपो द्वारा अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा करने के प्रमाण - पत्र प्रस्तुत नहीं किये है. नगर निगम द्वारा कई बार धौरमुई इंडियन ऑइल को नोटिस दे कर अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करने के प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करने को कहा है.

कई बार मौखिक तौर पर भी कहा गया है लेकिन इंडियन ऑयल की तरफ से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. नगर निगम द्वारा अब 7 दिन का अल्टीमेटम नोटिस दिया गया है, नोटिस में लिखा है की अगर 7 दिन में अग्नि सुरक्षा के प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये तो इंडियन ऑयल टर्मिनल कार्यालय पर सीज की कार्रवाई की जाएगी. 

क्या लिखा है नोटिस में 
नगर निगम भरतपुर द्वारा नोटिस जारी करते हुए लिखा है की नगर निगम ने इंडियन ऑयल 16 मई को और 25 मई को नोटिस जारी किया था, जिसमे अग्निशमन दाल , सिक्योरिटी स्टाफ का ऑयल इंडस्ट्रीज अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से प्रमाण - पत्र मांगा गया था, जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. उक्त प्रमाण - पत्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी धौरमुई स्थित इंडियन ऑयल डिपो की है. 27 मई को भी नगर निगम ने एक पत्र इंडियन आयल डिपो को भेजा है लेकिन इंडियन आयल डिपो द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है.  

क्या कहना है नगर निगम आयुक्त का 
नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल ने बताया कि इससे पूर्व में भी नगर निगम की ओर से इंडियन ऑयल डिपो को नोटिस भेजकर जानकारी दि गई थी.नोटिस में कहा गया था कि अत्यंत ज्वलंतशील स्थल होने के कारण इंडियन ऑयल डिपो में मौजूद स्टाफ फायर संबंधी योग्यता रखता रखते हैं या नहीं. इसके साथ ही यह भी जानना चाहा था कि मौके पर फायर सेफ्टी के संसाधन कितने है. लेकिन इतने महत्वपूर्ण विषय पर भी इंडियन ऑयल टर्मिनल अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. आयुक्त गोयल ने बताया है की एचपीसीएल और बीपीसीएल डिपो को भी फायर सेफ्टी दिशा-निर्देशों को पूरा करने के निर्देश दिये हैं. अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाये जायेगें.

प्रमाण -पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर होगा सीज
राजस्थान के भरतपुर जिले में धौरमुई स्थित इंडियन ऑयल डिपो को नगर निगम ने नोटिस भेज कर 7 दिन में अग्नि सुरक्षा मनको का प्रमाण -पत्र देने का नोटिस दिया है. अगर 7 दिन में इंडियन ऑयल डिपो द्वारा अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा करने का प्रमाण - पत्र नगर निगम में प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो नगर निगम इंडियन ऑयल डिपो को सीज करने की कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: गहलोत-पायलट की 'अनबन' से लेकर संसद के नए भवन पर क्या बोले पीएम मोदी, 10 बड़ी बातें