Bharatpur: पुलिस कस्टडी में आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश, लकड़ी से काटा गला, अस्पताल में भर्ती
Bharatpur Crime: आरोपी भूपेन्द्र ने थाने में रखे हाथ पंखे की लकड़ी से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस घायल को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां थाना इलाके में 11 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी और मृतक किसान के शव को अस्पताल पहुंचाया था. किसान के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए एक संदिग्ध आरोपी को आज थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी दौरान संदिग्ध आरोपी ने एक लकड़ी से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.
गौरतलब है कि कामा थाना इलाके के गांव बुड़ाका के रहने वाले 60 वर्षीय किसान घनश्याम गुर्जर रोजाना की तरह 11 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे अपने घर से खेतों की तरफ मार्निंग वॉक और जॉगिंग करने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा. गांव के ही किसी अन्य किसान ने खेत पर जाते समय घनश्याम गुर्जर को खेत में घायल अवस्था में पड़े देखा तो उसने परिजनों को सूचना दी. धारदार हथियार से उसके सिर, गर्दन और मुंह पर गहरी चोट के निशान थे.
स्थानीय अस्पताल से जिला हॉस्पिटल किया गया रेफर
इस हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसका अनुसंधान पुलिस कर रही थी. इसी दौरान हत्याकांड के एक संदिग्ध आरोपी भूपेंद्र को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर पहुंची थी. इसी दौरान भूपेन्द्र ने थाने के अंदर हाथ के पंखा की लकड़ी से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस घायल को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है और उसकी हालत सही बताई जा रही है.
क्या कहना है पुलिस का
कामा के पुलिस सर्किल अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि घनश्याम नामक एक व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला था. परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस एक संदिग्ध आरोपी भेंसेडा गांव निवासी भूपेंद्र को लेकर थाने पहुंची थी और पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान उसने वहां पड़े हाथ के पंखे की लकड़ी से अपने गले पर चोट लगा ली. पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Jodhpur: पति के शव के लिए दो पत्नियों में हाथापाई, मॉर्च्युरी के बाहर हंगामा, झगड़ा देख पिता को सौंपी की बॉडी