Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया. 18 फरवरी को नाबालिग का शव खेत में घर से लगभग 700 मीटर की दूरी पर मिला था. खेत में लड़की के शव की सूचना पर कमान थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉयड को भी मौके पर बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए. उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. 


दूसरे के खिलाफ कराया था मामला दर्ज


मृतका नाबालिग के भाई ने उसकी हत्या करने के आरोप में कुछ युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मौके पर जब डॉग स्क्वायड को बुलाया तो पुलिस का डॉग विस्की घटना स्थल पर शव को सूंघ कर सीधा मृतका के भाई के कमरे की तरफ भागा. पुलिस को उसी समय मृतका के भाई पर कुछ शक हुआ, लेकिन पुलिस ने गहनता से हर बिंदु पर जांच की. पुलिस ने आज (3 फरवरी) नाबालिग के भाई को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो नाबालिग के भाई अलीशेर उम्र  24 वर्ष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 


पुलिस को पूछताछ में आरोपी भाई अलीशेर ने बताया कि उसकी छोटी बहन उसकी बात नहीं मानती थी. वह अपनी बहन को गांव में इधर-उधर नहीं घूमने के लिए कहता था और उसकी बहन बात नहीं मानती थी. इसी बात से नाराज होकर अलीशेर में और उसकी बहन में कहासुनी हो गई. गुस्से में अलीशेर ने अपनी बहन का दुपट्टे से गला गला दबाकर हत्या कर दी. समाज में बदनामी के डर से और हत्या के आरोप से बचने के लिए अलीशेर ने अपनी बहन के शव को कंबल में लपेट कर लगभग 700 मीटर दूर खेत में फेंक दिया. आरोपी भाई ने उसके साथ ही उसके चप्पल और बालों की क्लिप भी रख दी. सुबह जब गांव के ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने नाबालिग का शव देखकर परिजनों को और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी भाई को अपनी बहन की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'पीएम मोदी अकेले कैसे, उनके पास ED-CBI, अकेले तो राहुल गांधी हैं...', गहलोत के मंत्री का बयान