Junaid-Nasir Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकांड की रिपोर्टिंग करनेवाले पत्रकार वसीम अकरम मेव की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मांग की है कि वसीम अकरम मेव को नहीं बल्कि मोनू मानेसर (Monu Manesar) को गिरफ्तार किया जाए. गौरतलब है कि भरतपुर जिले के गांव घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का अपरहण कर भिवाड़ी में बोलेरो गाड़ी समेत जलाकर हत्या कर दी गई थी. 2 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोतमृतक जुनैद और नासिर के घाटमीका गांव पहुंचकर परिजनों से बातचीत की थी.


नासिर-जुनैद हत्याकांड की रिपोर्टिंग पर पत्रकार की गिरफ्तारी
सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घाटमीका आने पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. गांव में ही हेलीपैड बनाकर मृतकों के परिजनों से मुख्यमंत्री की मुलाकात करवाई गई थी. मेव समाज के चुनिंदा लोग बुलाए गए थे और चुनिंदा पत्रकारों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी.


मेवात इलाके के यूट्यूबर पत्रकार वसीम अकरम भी कार्यक्रम में जाना चाह रहे थे. पुलिस ने पत्रकार वसीम को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से रोक दिया था. वसीम अकरम ने पुलिस के रोके जाने का वीडियो दिखाया था. उसने पुलिस से अंदर नहीं जाने देने का कारण भी पूछा था.


भड़के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
गहमागहमी के बीच पुलिस ने वसीम अकरम मेव को शांति भंग की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया और शाम को जमानत पर रिहा कर दिया. घटना के विरोध में आज असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री गहलोत को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जुनैद-नासिर की हत्या पर मुसलसल रिकॉर्डिंग करने वाले पत्रकार वसीम अकरम मेव को गिरफ्तार कर लिया गया. वसीम की बदकिस्मती है कि उसका नाम वसीम है. वह कैंब्रिज में सूट बूट पहन कर अभिव्यक्ति की आजादी पर ध्यान नहीं दे सकते. वसीम को नहीं मोनू को जेल भेजो.






भरतपुर पुलिस ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट पर सफाई पेश की. उसने ट्विटर पर टैग करते हुए जवाब दिया कि वसीम अकरम मेव और कामिल खान के खिलाफ धरने पर बैठने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दोनों युवकों की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री के घाटमीका आगमन पर वीआईपी सुरक्षा घेरा तोड़ने की वजह से हुई है. बाद में विधिनुसार पाबंद कर रिहा किया गया. 






Chittorgarh Murder: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति का किया मर्डर, साजिश ऐसे रची कि दफनाने से चंद लम्हा पहले हुआ हत्या का खुलासा