Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले की नदबई (Nadbai) में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रात के समय सो रहे पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी क्योंकि महिला का पति उसके प्रेम प्रसंग में बाधक बना हुआ था. जानकारी के अनुसार, नदबई थाना क्षेत्र के गांव बधिरा में रहने वाली 40 वर्षीय महिला शीला देवी ने 28 अगस्त की रात को अपने प्रेमी राधेश्याम के साथ मिलकर अपने पति अशोक की सोते हुए गला दबाकर हत्या कर दी थी.


नदबई पुलिस थाने में मृतक अशोक के बेटे विवेक ने मामला दर्ज कराते हुए लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसकी मां शीला देवी का फूफा राधेश्याम के साथ अवैध संबंध चल रहा है, जिसके चलते दोनों ने मिलकर मेरे पिता की रात के समय गला दबाकर हत्या कर दी थी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पति की हत्या करने वाली पत्नी सहित उसके प्रेमी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. 


महिला का चल रहा था  प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि नदबई थाना क्षेत्र के गांव बधिरा गांव की रहने वाली महिला शीला देवी का अपनी ननद के पति राधेश्याम के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्रेम प्रसंग में शीला का पति अशोक बीच में आड़े आ रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर अशोक को ठिकाने लगाने का प्लान किया और रात में सोते समय दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. दरअसल, मृतक अशोक की बहन का पति राधेश्याम (42) और पत्नी शीला देवी के बीच अवैध संबंध चल रहा था, जिसका शक मृतक अशोक के बेटे विवेक को हो गया था. 


उसी के आधार पर मृतक के बेटे ने नदबई थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और प्रेमी राधेश्याम और उसकी प्रेमिका शीला देवी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. नदबई थाना प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि एक युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी,  जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी, जिसकी जांच शुरू की गई थी. जांच करने के बाद आज महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला और उसके बहनोई के बीच अवैध संबंध चल रहा था जिसके चलते उसने राधेश्याम के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. 


Rajasthan Politics: बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना, बोली- 'अगर लाल डायरी में कुछ नहीं था तो मंत्री को...'