Rajasthan News: भरतपुर में नगर निगम की टीम ने सौंदर्यीकरण के लिए आज (20 जून) पीला पंजा चलाया. सुबह 8 बजे से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. नगर निगम की टीम ने बिजली घर से कलेक्ट्रेट तक बुल्डोजर चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर निगम की कार्रवाई में वे बेरोजगार हो गये. बूथों और रेहड़ियों को जब्त कर नगर निगम कर्मी साथ ले गये. बुलडोजर की कार्रवाई का नगर निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा.


बेरोजगार होने से गरीबों की आंखों में आंसू आ गये. बता दें कि नगर निगम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाये हुए है. फुटपाथ पर बने रेहड़ियों, बूथों और होटलों के तंदूरों को हटवाया गया. गरीबों ने नगर निगम अधिकारियों से रोजगार नहीं छिनने की गुहार लगाई. अधिकारियों पर गरीबों की फरियाद बेअसर साबित हुई.  





अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर


गरीबों के रेहड़ियों और बूथों को नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. ई- मित्र का कियोस्क चलाने महिला ने बताया कि नगर निगम से वेंडर का रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ था. रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद अस्थाई दुकान को तोड़ दिया गया. अधिकारियों के आगे विनती का असर नहीं हुआ. पीड़ितों ने कहा कि बीजेपी की सरकार है. इसलिए एसटी एसटी के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं. 


बजट में मेवाड़ को सौगात? आदिवासियों के लिए सेना में भर्ती समेत इन मांगों पर सीएम भजनलाल ने जताई सहमति