Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर की नगर निगम में आज गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में नगर निगम के पार्षदों के साथ महापौर अभिजीत कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र सिंह मिलकर थिरकते नजर आए.


इस अवसर पर महापौर अभिजीत कुमार कहा कि होली त्यौहार का हमारे ब्रज क्षेत्र भरतपुर की होली का अलग ही महत्व है. ब्रज की भूमि कृष्ण-क्रीड़ा भूमि है, यहां से महज कुछ ही दूरी पर श्री कृष्ण जन्म भूमि है. ब्रज की भूमि को कृष्ण की क्रीड़ा स्थली भी कहा जाता है. इसलिए उस जमाने से ही बृज की होली बहुत ही प्रसिद्व है.  होली के अवसर पर महापौर ने कई चुटकुले सुनाकर सभी को हंसाया.


ब्रज क्षेत्र की होली का अलग ही महत्व


नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है. जिसमे हम सबको आपसी मनमुटाव को दूर करते हुए. होली का त्यौहार मनाना चाहिए. साथ ही एक संकल्प भी लेना चाहिए कि जो भी हमें दायित्व मिला है, उसे निर्वहन करने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए, ताकि जनहित में ज्यादा से ज्यादा कार्य पूर्ण हो सके. आयुक्त सुभाष चन्द्र गोयल ने कहा कि बृज की होली प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है. मुझे इस बात की खुशी कि मैं इस होली के त्यौहार का हिस्सा बन रहा हूं. और आप सब के साथ इस त्यौहार को मनाने का मौका मिला है, ये मेरे लिए यादगार पल रहेगें.


गुलाब के फूलों की होली


आयुक्त गोयल ‘एक दिन बिक जाएगा, मांटी के मोल‘ नामक गाना की पंक्ति को गाकर संवाद कार्यक्रम को पूर्ण किया. कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, और गुलाब के फूलों से होली खेली गई. इसके बाद डीजे (DJ) की धुन पर महापौर, पार्षदों,अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर ठुमके लगाए. होली मिलन समारोह में पक्ष - विपक्ष के पार्षद अधिकारी और कर्मचारी सभी मौजूद रहे.