Nasir Junaid Murder Case: भरतपुर (Bharatpur) के घाटमिका के रहने वाले नासिर जुनैद हत्याकांड (Nasir Junaid Murder:) में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोनों मृतकों के चचेरा भाई रविवार को गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना पर एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाबिर को नीचे उतारने की कोशिश की.  जाबिर को मोबाइल टावर पर चढ़ा देख वहां पर गांव के भी काफी लोग इकट्ठा हो गए. गांव में तेज आंधी चलने से जाबिर टावर में बीच में जाकर बैठ गया. 


राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के गांव घाटमीका के  दो युवक नासिर और जुनैद का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में जलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी . इस मामले में  पुलिस ने एक आरोपी रिंकू  सैनी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था.  अब पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालाकिं नासिर और जुनैद के कुछ हत्यारे अभी भी फरार हैं. 


6 मुख्य आरोपी अभी भी फरार
पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने जांच करते हुए आठ आरोपियों के फोटो और नाम जारी किए थे, जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 6 मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं . पुलिस का कहना है कि जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आए हैं. पुलिस जांच में जुटी है. अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं. नासिर  और जुनैद की हत्या में जो लोग शामिल थे, या जिन लोगों ने हत्या करने में सहायता की थी. उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि पुलिस ने नासिर और जुनैद के हत्यारों में अभी मात्र 3 लोगों को ही गिरफ्तार किया है, जाबिर बाकी के भी हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर ही उसनका चचेरा भाई टावर पर चढ़ा. इस दौरान पुलिस लगातार उसे समझाती रही.  गौरतलब है कि 15 फरवरी को भरतपुर  के गोपालगढ़ थाने में  नासिर और जुनैद की  हत्या का मामला दर्ज  कराया गया था.


Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत के बाद सरपंचों ने खत्म किया आंदोलन, पंचायतों के खातों में जल्द आएंगे 4,000 करोड़