Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के नासिर-जुनैद हत्याकांड (Nasir Junaid Murder Case) में पीड़ितों को मुआवजा राशि की मांग को लेकर उनके चचेरे भाई ने फिर टावर पर चढ़ने की धमकी दी, लेकिन इस बार जाबिर के टावर पर चढ़ने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल जाबिर को पहाड़ी थाने में रखा गया है.


बताया जा रहा है कि जाबिर को गिरफ्तार करने गई पुलिस का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. यही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. नासिर और जुनैद का चचेरा भाई जाबिर 15 दिन पहले 14 मई को भी टॉवर पर चढ़ गया था. हालाकिं पुलिस ने दूसरे दिन उसे टॉवर से नीचे उतार लिया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि थी.


जाबिर का वीडियो भी वायरल
जाबिर का सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें वो कह रहा है कि वो नासिर-जुनैद के मामले में कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ा था, जब दूसरे दिन वो उतरा तो विधायक ने आश्वाशन दिया कि, 15 दिन के अंदर मुआवजा दे दिया जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं दिया गाया. वो 15 दिन पूरे हो चुके हैं. अधिकारियों और सरकार ने जो जुबान दी थी, उसे पूरा करना चाहिए था, लेकिन वह झूठ बोलते आ रहे हैं. वो सभी नासिर और जुनैद के परिवार को धोखा दे रहे हैं.


पुलिस ने जाबिर को किया गिरफ्ताार
उसने कहा कि, नासिर और जुनैद के परिवार को धोखा देना बंद करें. मैं अपने गांव में बैठा हूं और रात को मैं टॉवर पर चढ़ जाऊंगा. जाबिर का ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सोमवार देर शाम ही घाटमिका गांव उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गई. पुलिस जैसे ही गांव में पहुंची ग्रामीणों ने उसका विरोध शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामिण पुलिस पर पथराव करने लगे. इस  पथराव में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटे आई है. साथ ही एएसपी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि ग्रामिणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जाबिर को गिरफ्ताार कर लिया.


क्या कहना है पुलिस का
पहाड़ी थानाधिकारी शिवलहरी ने बताया है की घाटमीका निवासी जाबिर का टॉवर पर चढ़ने की धमकी देता एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद एएसपी हिम्मत सिंह सहित कामां और पहाड़ी थाने की टीम घाटमीका गांव पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी के चोट लगी है और एएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं जाबिर को शांति भंग करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है. 


गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमिका गांव के रहने वाले दो युवाओं  नासिर-जुनैद का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी इस मामले में 6 आरोपी फरार चल रहे हैं.


Rajasthan Congress: दिल्ली में सुलह के बाद सोशल मीडिया पर 'सन्नाटा', पायलट कल टोंक में करेंगे युवा संवाद