हरियाणा के नूंह में हुए बवाल के बाद राजस्थान के भरतपुर की पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है. भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद और नासिर का अपहरण करके हरियाणा के भिवाड़ी में गाड़ी के अंदर जलाकर हत्या कर दी गई थी. 16 फरवरी को मृतकों के भाई साजिद ने मामला दर्ज कराया था. 

 

भरतपुर पुलिस नासिर और जुनैद के अपहरण के बाद हत्या करने का मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर रही है जिसमें 17 फरवरी को हरियाणा से एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. भरतपुर पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के 8 आरोपियों के फोटो जारी किए थे. भरतपुर पुलिस ने 6 मई को नासिर - जुनैद की हत्या के इनामी दो आरोपियों मोनू राणा और गोगी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था. 

 

पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मगर छह नामजद आरोपी अभी फरार हैं जो भरतपुर पुलिस की पकड़ से अभी दूर है. भरतपुर पुलिस द्वारा इन सभी आठ आरोपियों के फोटो जारी करते हुए इन पर 10,000 -10000 का इनाम 22 फरवरी को घोषित किया था. 

 

पुलिस अधीक्षक भरतपुर के अनुसार नासिर - जुनैद हत्याकांड की जांच चल रही है. भरतपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था अभी भी 6 इनामी आरोपी फरार चल रहे है. पुलिस द्वारा फरार आरोपियों पर इनामी राशि बढ़ाई जायेगी. नासिर -जुनैद की हत्या करने की FIR में भी मोनू मानेसर का नाम लिखा था और पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मोनू मानेसर पुलिस जांच के दायरे में है.   

 

नूंह में हुई घटना को लेकर भरतपुर पुलिस अलर्ट 

 

विगत दिन हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो पक्षों में हुये पथराव और आगजनी को देखते हुए भरतपुर पुलिस अलर्ट है हरियाणा के नूंह की सीमा से सटे भरतपुर मेवात क्षेत्र की इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. 

 

भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि विगत दिन हरियाणा के नूंह जिले में जो घटना हुई है उसके बाद भरतपुर जिले में मेवात इलाके से सटे क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद कर दी गई है और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. जिससे गलत अफवाह फैलने पर रोक लगाई जा सके. स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग कर समझाइश की जा रही है. 

 

मोनू मानेसर ने डाला सोशल मीडिया पर वीडियो 

 

मोनू मानेसर उस समय सुर्खियों में आया जब कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि हरियाणा के मेवात इलाके में 31 जुलाई को ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मेवात के सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए जाएं खासकर इस यात्रा में मैं खुद भी शामिल रहूंगा,  लेकिन इस धार्मिक यात्रा के दौरान हरियाणा के नूंह मेवात जिले में उपद्रव हो गया और इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई और आगजनी और पथराव किया गया. 

 

क्या कहना है पुलिस का ?

     
  

भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि जिला नूंह मेवात हरियाणा में कल की घटना को देखते हुए स्थानीय भरतपुर पुलिस पूर्णरूप से अलर्ट है भरतपुर के कामां,पहाड़ी ,सीकरी ,जुरहरा ,नगर नूंह मेवात का नजदीकी क्षेत्र है. यहां के लोगों की रिश्तेदारियां भी है, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस को अलर्ट किया हुआ है नाके स्थापित किये है अलग से जाब्ता लगाया गया है.

 

भरतपुर जिले में मेवात इलाके की 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आम जनता को शांति बनाए रखने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. सभी लोगों के साथ बातचीत की जा रही है. सभी अधिकारी, थानाधिकारी गश्त कर रहे है क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति है नासिर-जुनैद की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही है. 

 

मोनू मानेसर नाम का जो व्यक्ति है निश्चित तौर पर भरतपुर पुलिस की जांच के दायरे में है पुलिस द्वारा फरार आरोपियों पर पूर्व में इनाम घोषित किया गया था अब इनाम राशि को बढ़ाया जायेगा. अभी इस मामले की जांच चल रही है.