Rajasthan Crime News: भरतपुर में भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रविवार को कड़ा प्रहार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने परिवहन निरीक्षक समेत पांच गार्ड को पकड़ा है. परिवहन विभाग की गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये भी जब्त किये गये हैं. एसीबी को सेवर थाना क्षेत्र में लुधावई टोल प्लाजा पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर एसीबी की टीम ने लुधावई टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया. कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक मनोज सिंघल समेत 5 गार्डों को रंगे हाथों धर दबोचा.


हिरासत में लिये गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक रात में ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायत एसीबी को लगातार मिल रही थी. सत्यापन में शिकायत को सही पाया गया. टोल प्लाजा पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर परिवहन विभाग के उड़नदस्ते को धर दबोचा. एसीबी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग की गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये भी बरामद हुए. 75 हजार का हिसाब नहीं मिल पाया है.


ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायत पर ACB ने कसा शिकंजा


फिलहाल एसीबी की टीम परिवहन विभाग के उड़नदस्ते से पूछताछ कर रही है. अभी तक एसीबी ने आज की कार्रवाई का खुलासा नहीं किया है. हाईवे से गुजरनेवाले ट्रक चालक परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की अवैध वसूली से तंग आ गये थे. पिछले शनिवार को दोबार एसीबी में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते की शिकायत की गया. शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने उड़नदस्ते को रंगे हाथों दबोचने का फैसला किया. लुधावई टोल प्लाजा से परिवहन निरीक्षक, 5 गार्ड और एक दलाल को हिरासत में लिया गया. एसीबी की टीम परिवहन विभाग के उड़नदस्ते से पूछताछ में जुटी हुई है. 


'हर फेज के साथ खराब हो रही BJP की हालत', 5वें चरण के मतदान से पहले बोले अशोक गहलोत