Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में 2 लोगों को जान से मारने की धमकी का लेटर मिला है. लेटर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा जिनको धमकी मिली है उन दोनों के घर पर सादी वर्दी में पुलिस को तैनात कर दिया है. जानकारी के अनुसार जिस पत्र द्वारा धमकी दी. जब यह पत्र दोनों व्यक्तियों को मिला तो वह घबरा गए उन्होंने तुरंत कैथवाड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद दोनों व्यक्तियों के घर पर सादी वर्दी में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.


जान से मारने का मिला लेटर
कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव राफ़ निवासी मोहित खंडेलवाल ने बताया कि उसके पिता सतीश चंद एक किराना व्यापारी हैं. कल सुबह करीब 9 बजे एक 104 एम्बुलेंस चालक मुकेश शर्मा पहाड़ी से एम्बुलेंस लेकर जा रहा था. तभी पहाड़ी कस्बे के पास ही चालक मुकेश को दो बाइक सवार व्यक्तियों ने रोक लिया. एम्बुलेन्स चालक मुकेश भी राव गांव का रहने वाला है. बाइक सवार लोगों ने मुकेश को रोककर उसकी एम्बुलेंस में दो लेटर फेंके और मुकेश को कहा कि यह दोनों लेटर राव गांव में रहने वाले सतीश और प्रमोद को दे देना.


उन्होंने चालक मुकेश को पत्र नही पहुंचाने पर धमकी दी कि अगर वह लेटर नहीं पहुंचाता है या पुलिस को इस बारे में बताता है तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा. दोनों बदमाशों की धमकी से मुकेश की तबीयत ख़राब होने लगी और उसने एम्बुलेंस को पहाड़ी अस्पताल में ही खड़ा कर दिया. मुकेश ने तब अपने एक साथी सुखपाल को फोन कर बुलाया और उसे सारी घटना बताई. सुखपाल मुकेश को लेकर राव गांव जा रहा था तभी उसे रास्ते में सतीश चंद मिला और मुकेश ने दोनों लेटर सतीश को दे दिए. जब सतीश ने लेटर को खोला तो उसमें सिर काटने की धमकी लिखी हुई है. सतीश चंद घबरा गया और वह अपने घर पहुंचा.


घर पहुंच कर सतीश ने प्रमोद को अपने घर बुलाया प्रमोद एक सरकारी टीचर है. एक धमकी भरा लेटर प्रमोद के लिए भी था. दोनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों व्यक्तियों के घर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.


पीड़ित के बेटे ने क्या कहा
सतीश के बेटे मोहित ने बताया उसके पिता कोई भी सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं, और न ही उनकी किसी से दुश्मनी है. फिर भी उन्हें इस तरह की धमकी मिली यह समझ नहीं आ रहा की, धमकी क्यों दी गई है और धमकी देने वाले कौन व्यक्ति हैं. उन्होंने पहाड़ी थाने में लेटर देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.


क्या कहना है पुलिस का
पहाड़ी थाना प्रभारी शिव लहरी ने बताया कि एक एंबुलेंस कर्मी ने शिकायत दर्ज की है कि बाइक पर आए बदमाशों ने मुझ को एक धमकी भरा पत्र दिया है. दो चिट्ठियां हैं और कहा है कि इन चिट्ठियों को अपने गांव में ले जाकर दे देना. 10 दिन के अंदर सर तन से जुदा की धमकी के बाद दोनों लोगों के घरों पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है और जांच जारी है.


यह भी पढ़ें:


Barmer News: फेसबुक पोस्ट के चलते बाड़मेर में BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा


Bundi News: बूंदी के हिंडोली कृषि मंडी की बदलेगी तस्वीर, मॉर्डन टॉयलेट सहित मिलेंगी कई सुविधाएं