Bharatpur News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 100 दिन की कार्य योजना के तहत पुलिस महानिदेशक द्वारा राजस्थान में 100 दिवस की कार्य योजना निर्धारित कर अवैध हथियार की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती है. बॉर्डर से सटा जिला होने की वजह से यहां अवैध गतिविधियां हमेशा चलती रही है. अपराधी अपराध करके बॉर्डर से अन्य राज्यों मे पहुंच जाते है और बॉर्डर से अवैध हथियारों की तस्करी चलती रही है.
100 दिवस की कार्य योजना के तहत पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश के बाद आज भरतपुर पुलिस को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाई में बड़ी सफलता मिली है. अटल बंद थाना पुलिस ने आज अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भरतपुर शहर की एक कॉलोनी में दबिश देकर अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने हथियार तस्कर के कब्जे से 30 जिंदा कारतूस एवं 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं.
30 जिंदा कारतूस और 7 अवैध हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार अटल बंद थाना पुलिस को सूचना मिली थी की अटल बंद थाना क्षेत्र के धाऊ पायसा में एक हथियार तस्कर के पास अवैध हथियार रखे हुए हैं सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए देवों गुर्जर नामक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 30 जिंदा कारतूस और 7 अवैध हथियार बरामद किये है. पुलिस के अनुसार अवैध हथियार बनाने का कारोबार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ज्यादा होता है और भरतपुर के तस्कर वहां से हथियार खरीद कर लाते हैं और स्थानीय क्षेत्र में बेचते हैं. समय-समय पर पुलिस अविद्धातियारों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाई भी करती रहती है.
पुलिस अधीक्षक का बयान
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना जो पुलिस मुख्यालय द्वारा तय की गई है, 100 दिवसीय कार्य योजना में अपराध पर रोकथाम, अवैध हथियारों विरुद्ध कार्रवाई यह 100 दिवसीय कार्य योजना का हिस्सा है और उसी के अंतर्गत भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 30 जिंदा कारतूस एवं 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं. यह हथियार कहां से लाता है और कहां सप्लाई करता है एवं क्या इरादा है, इस सभी के बारे में इससे पूछताछ की जाएगी और जांच की जा रही है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि यह अवैध हथियार और कारतूस कहां से लाता है एवं इस गैंग में और कौन लोग शामिल हैं और अभी तक किन-किन लोगों को हथियार सप्लाई किए है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: गृहराज्य मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, बोले- ‘ऐसी योजना बनाएं कि अपराधी अपराध छोड़ने पर हो मजबूर’