Rajasthan Crime News: डीग जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर ठगों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला हो गया. ग्रामीणों के पथराव में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है. पुलिस ने हमला करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. चनियाकला में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया. पत्थर लगने से पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए. साइबर ठग काढ़ा, इदरीश और इत्तर काफी समय से फरार चल रहे थे. पुलिस को आज मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि तीनों साइबर ठग गांव में आये हुए हैं.


साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी. तीनों साइबर ठगों को पुलिस ने पकड़ भी लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम साइबर ठगों को लेकर थाने जा रही थी. आरोपियों के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर अचानक धावा बोल दिया. पत्थरबाजी से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गयी. ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया.


पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. पत्थर लगने से पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए. हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोंटे भी आई हैं. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.


गाड़ी के शीशे भी टूटे


ग्रमीणों ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी की चाबी भी निकाल ली. पुलिस पर हमले की सूचना से आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण भाग गये. पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया है कि तीन साइबर ठग काफी समय से फरार चल रहे थे.


आज पुलिस की टीम साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ भी लिया था. जैसे ही पुलिस की गाड़ी साइबर ठगों को लेकर थाने के लिए चलने लगे तभी हमला हो गया. परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर साइबर ठगों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. पुलिस फरार हुए तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हमला करने वाले तीन लोग पुलिस हिरासत में लिये गये हैं. 


Deeg News: शादी में कढ़ी-चावल और पूड़ी-सब्जी खाकर बीमार पड़े मेहमान, 20 लोगों को कराया गया भर्ती