Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रंजीता कोली के गनमैन नितेश ने अपने गांव में सर्विस रिवाल्वर से एक महिला और उसके पुत्र पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में महिला और उसके पुत्र को गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 60 वर्षीय महिला जमुना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 40 वर्षीय बेटे साहब सिंह को गंभीर हालत में जयपुर के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, मामला वैर थाना क्षेत्र के उमरैण गांव का है. उमरैण गांव का रहने वाला पुलिसकर्मी नितेश भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली का गनमैन है. जानकारी के मुताबिक सांसद का गनमैन नितेश आज अपने गांव उमरैण गया था, तभी उसने पड़ोस में रहने वाले 40 वर्षीय साहब सिंह को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी. वहीं जब साहब सिंह की मां जमुना देवी उसे बचाने आई तो उसने उन्हें भी गोली मार दी. मां-बेटे को गोली मारने के बाद गनमैन नितेश ने बयाना थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
नितेश द्वारा मां-बेटे को गोली मारने के बाद घायल मां-बेटा को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां जमुना देवी के गले में गोली लगी थी जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटा साहब सिंह को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया है. सूचना के बाद गांव में पुलिस पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. दरअसल, गोली मारने वाले गनमैन नितेश को अपने पत्नी पर शक था जिसके आधार पर उसने पड़ोस में रहने वाले एक महिला और उसके बेटे पर फायरिंग कर दी.
बेटे की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक सांसद का गनमैन सर्विस रिवाल्वर लेकर अपने गांव पहुंचा और पड़ोस में रहने वाले महिला और उसके बेटे पर फायरिंग कर दी. इसमें महिला की मौत हो चुकी है और बेटे की हालत गंभीर है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद उसने बयाना थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया. फिलहाल, क्या रंजिश थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
क्या कहना है पुलिस का
एएसपी अनिल मीणा ने बताया कि वैर थाना क्षेत्र के गांव में फायरिंग हो गई थी जिसमें तीन लोग घायल हो गये थे. एक महिला और उसके बेटे को गोली लगी है. महिला जमुना की मौत हो चुकी है और उसके बेटे साहब सिंह को जयपुर रेफर किया गया है. वहीं एक और घायल ध्रुव को ज्यादा नहीं लगी है वो ठीक है और उसका इलाज जारी है. झगड़े के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. वहीं घायल साहब सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी नितेश ने शराब का नशा कर रखा था और उसने आते ही उस पर फायरिंग कर दी. हमारा कोई झगड़ा नहीं था आते ही नितेश ने गलेबान पकड़ कर गोली मार दी है.