Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के दो मासूम भाई बहन ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन के पास पहुंचकर गुहार लगाई है कि हमारी सौतेली मां हमें पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जाने देती. घर पर पढ़ाई करते हैं तो मारपीट करती है और घर का झाड़ू पोंछा कराती है. हम पढ़ना चाहते हैं इसलिए कलेक्टर साहब हमारी मदद कीजिये. मासूम बच्चों की शिकायत पर कलेक्टर साहब ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिस को शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिश. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,


कहां का है मामला
जानकारी के अनुसार मामला शहर में मथुरा गेट थाना इलाके की किशनपुरा कॉलोनी का है.  प्रतिभा और उसके छोटा भाई के सिर से 5 साल पहले ही उसकी मां का साया उठ गया था. इसके बाद बच्चों के पिता भगत सिंह ने ममता से दूसरी शादी कर ली. आरोप है की सौतेली मां ममता ने दोनों भाई बहनों का स्कूल जाना बंद कर दिया. हालात ये हैं कि जब बच्चे स्कूल जाने की जिद करते हैं तो सौतेली मां कथित तौर पर उनके साथ मारपीट करती है. एक दिन बच्चे मौका पाकर अपने ताऊ के घर पहुंचे और आपबीती सुनाई. इसके बाद ताऊ बच्चों को जिला कलेक्टर के पास लेकर पहुंचे.  


क्या कहना है पीड़ित बालिका का 
पीड़ित बालिका ने बताया कि हमारी मां की मौत हो चुकी है और पिता ने दूसरी शादी कर ली है. अब मेरी सौतेली मां हमको पढ़ने नहीं देती और न ही स्कूल जाने देती है. बच्ची ने कहा कि वह हमारे साथ मारपीट करती है और हमसे घर का काम करवाती है. 


बच्चों ने ताऊ से कहा कि कलेक्टर के पास ले चलो
वहीं, बच्चों के ताऊ जयदेव ने बताया कि यह दोनों छोटे बच्चे मेरे छोटे भाई के हैं. उनकी मां की मौत हो चुकी है और पिता ने दूसरी शादी कर ली है. अब सौतेली मां उनको स्कूल नहीं जाने देती और उनके साथ मारपीट करती है. दोनों बच्चे मुझे लेकर जिला कलेक्टर के पास में गुहार लगाने के लिए आए हैं. 


पुलिस ने शुरू की जांच
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि दोनों बच्चों के ताऊ ने एक शिकायत दर्ज की है कि बच्चों की सौतेली मां उनको स्कूल नहीं जाने देती है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें:


Jaipur Kanwar Yatra: कांवड़ यात्राओं को लेकर पुलिस अलर्ट, जयपुर में ड्रोन से होगी निगरानी


Kota News: कोटा में पंचायत सहायकों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, दंडवत यात्रा निकाल किया प्रदर्शन