Rajasthan Politice: राजस्थान के भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर वर्ष 2003 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मोहम्मद माहिर आजाद ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद आज तक कांग्रेस नगर विधानसभा सीट पर नहीं जीत पाई है. 15 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की जनता से अपील करेंगे.  


अब 15 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रस्तावित दौरा है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कस्बे में किसान सभा को संबोधित करेंगे और राज्य सरकार द्वारा चलाये गए महंगाई राहत कैंप के अवलोकन भी करेंगे. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभा स्थल और हेलीपैड और महंगाई राहत शिविर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने मौसम के मिजाज को देखते हुए मुख्यमंत्री की जनसभा और हेलीपैड पर वाटरप्रूफ सेफ हाउस बनाने के निर्देश दिए है . 


सीएम का सीकरी कस्बे प्रस्तावित दौरा 
नगर विधानसभा सीट पर वर्ष 2008 में बीजेपी के टिकट पर अनीता सिंह ने जीत दर्ज की थी और दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अतर सिंह भड़ाना रहे थे. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर अनीता सिंह ने ही जीत दर्ज की थी और कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेन्द्र सिंह सूपा छठवें नंबर पर रहे थे. साल 2018 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर वाजिब अली ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल गुर्जर चौथे नंबर पर रहे थे. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 15 जून को नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कस्बे में पहुंचने का प्रस्तावित दौरा है.  


शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे सीएम
गौरतलब है की नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को काफी कमजोर माना जा रहा है . कांग्रेस पार्टी प्रदेश की उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही जिनको कई वर्षो से जीत नहीं पाई है. 15 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कस्बे में किसान सभा को सम्बोधित करेंगे.वह महंगाई राहत शिविर का अवलोकन भी करेंगे . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत शिविर में पहुंचकर लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे . मुख्यमंत्री कुछ योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.


सुरक्षा की माकूल व्यवस्था 
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मुख्यमंत्री के  प्रस्तावित दौरा को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग और पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए है . साथ ही उन्होंने ट्रेफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पहाड़ी एवं गुलपाड़ा साइड में पार्किंग बनाने के निर्देश भी दिए . 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कई जिलों में अभी भी नहीं हैं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, अशोक गहलोत-सचिन पायलट में समझौते पर असमंजस