Bharatpur News: भरतपुर में खनन को रोकने के लिए साधु विजय दास ने खुद को आग के हवाले कर लिया था और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनका निधन हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान में खूब बवाल हुआ. बीजेपी ने इसको लेकर कमेटी गठित की, जिसकी रिपोर्ट अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी गई है.
23 जुलाई को हुआ था साधु निधन
दरअसल साधु विजय दास ने खनन रोकने के लिए 20 जुलाई को खुदको आग लगा ली थी और 23 जुलाई को उनका निधन हो गया था. वहीं अब राजस्थान में अवैध खनन के मामले में बीजेपी द्वारा गठित समिति ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी.
साधु 500 दिन से कर रहे आंदोलन
बता दें कि भरातपुर के डीग कस्बे में खनन गतिविधियों को रोकने की मांग को लेकर पिछले करीब 500 दिन से साधु-संत पासोपा गांव में आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि अब साधु विजय दास की आत्महत्या करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इलाके से सभी खदाने हटाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: चार बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि का एलान