Bharatpur: एसडीएम कार्यालय पर महिला ने दंडवत लेटकर लगाई मदद की गुहार, स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप
Bharatpur News: महिला का आरोप है कि वह स्कूल में पोषाहार बनाती है, लेकिन आपसी रंजिश के चलते प्रिंसिपल अभिषेक उससे टॉयलेट साफ करवाता है. इसका विरोध करने पर प्रिंसिपल ने उसे नौकरी से निकाल दिया.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक प्रिंसिपल की दबंगई सामने आई है. पहाड़ी थाना क्षेत्र के रांफ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा है. जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल अभिषेक के मामा और स्कूल में पोषाहार बनाने वाली महिला रजनी शर्मा के परिवार में आपसी रंजिश है. आरोप है कि मामा की रंजिश के चलते प्रिंसिपल अभिषेक महिला से पोषाहार बनवाने के बजाए ग्राउंड में झाड़ू लगवाता है और गंदे टॉयलेट साफ करवाता है.
महिला का आरोप है कि जब उसने टॉयलेट साफ़ करने से मना कर दिया, तो प्रिंसिपल ने SMC सदस्यों के घर-घर जाकर महिला को हटाने के पक्ष में हस्ताक्षर करा लिए और साजिश कर उसे काम से हटवा दिया. नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला SDM ऑफिस के सामने हाथ जोड़कर और दंडवत लेटकर इंसाफ की गुहार लगाने लगी.
अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, महिला रजनी शर्मा ने एक दिसंबर को जनसुनवाई में SDM सुनीता यादव से शिकायत की थी. उन्होंने इसकी जांच CBO नीलकमल गुर्जर को दे दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव ने दोबारा जानकारी भी नहीं ली कि महिला को इंसाफ मिला या नहीं.
बताया जा रहा है कि महिला आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है. रजनी का कहना है कि उसका पति बीमार रहता है और उसकी तनख्वाह से ही पूरा घर चलता है. ऐसे में प्रिंसिपल ने रंजिशवश उसे स्कूल से हटा दिया और अब वह परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ है. इसको लेकर अब वह अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने को मजबूर हो गई है.
क्या कहा उपखण्ड अधिकारी ने
उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव से जब बात की गई उन्होंने बताया कि रजनी शर्मा ने उनसे 1 दिसंबर को जनसुनवाई में शिकायत दी थी. आज वह फील्ड में थी और शाम को ऑफिस पहुंची हैं. उन्हें रजनी शर्मा मिली थी, जिसने अपनी शिकायत उन्हें दी है. जब SDM से 1 तारीख को दी जाने वाली शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने CBO को जांच दे दी थी. जांच रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगा.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में हर दिन बन रहा 8 हजार लोगों का खाना, खनन मंत्री को मिली जिम्मेदारी