Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिला अस्पताल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जिसमें एक कंपाउंडर पर महिला मरीज को दवा देने के बहाने कमरे में बुलाकर उसके साथ गलत करने का आरोप लगाया गया है. मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उन्होंने मौके पर जाकर अर्धनग्न हालत में कंपाउंडर को पकड़ा. परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. वहीx लोकलाज के चलते पीड़ित महिल मरीज ने द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को छोड़ दिया है. 


परिजन महिला को अस्पताल परिसर में ही ढूंढने लगे


जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है. जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को दवा देने के बहाने एक कंपाउंडर उसे अस्पताल के ही एक सुनसान कमरे में ले गया. जहां दरवाजा बंद करके महिला के साथ गलत हरकत करने लगा. इसी दौरान मामले की जानकारी के महिला के परिजनों को हो गई. परिजन महिला को अस्पताल परिसर में ही ढूंढने लगे. ढूंढने के दौरान परिजनों को पता लगा कि महिला को कंपाउंडर कमरे के अंदर ले गया है. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो उन्हें दरवाजा बंद मिला. जब वे दरवाजा खोलकर अंदर गए तो वहां कंपाउंडर अर्धनग्न हालत में मिला. कंपाउंडर को अर्धनग्न हालत में देख परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने कंपाउंडर की पिटाई करनी शुरू कर दी. घटना के बाद परिजन आरोपी कंपाउंडर को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और उसे पुलिस को सौंप दिया. 


कोतवाली पुलिस ने मामले को लेकर पीड़ित महिला से लिखित में शिकायत देने को कहा. लेकिन लोकलाज के चलते महिला ने शिकायत देने से मना कर दिया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कंपाउंडर को छोड़ दिया. जिला अस्पताल में कार्यरत आरोपी कंपाउंडर का नाम राम लखन परमार बताया जा रहा है. 


वही मामले की जानकारी होने पर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर समर वीर सिंह ने कमेटी गठित करके जांच शुरू करवा दी है. पीएमओ डॉ समर वीर सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उधर घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.


यह कहना है पीएमओ का


प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि कंपाउंडर रामलखन परमार पर महिला से गलत काम करने का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले में अगर कंपाउंडर दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः


Alwar News: किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसल बर्बाद होने से अरमानों पर फिरा पानी


सोनिया गांधी के सियासी संदेश से गरमाई राजस्थान की सियासत, मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में बघेल-कमलनाथ को भेजा गया