Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में दो दोस्तों में छोटी सी बात को लेकर आपसी कहासुनी में हुई रंजिश के चलते एक दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त के पूरे परिवार पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में तीन भाइयों की मौत हो गई और गोली लगने से दो महिला सहित तीन घायल हुये हैं. घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया है. मृतक तीन भाइयों में से एक भाई आरएसी पुलिस में तैनात था. इस हत्याकांड के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.


मृतक के परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम 
मृतकों के परिजनों ने कुम्हेर के अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया. कुम्हेर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश कर जाम खुलवाया और कुम्हेर पंचायत समिति और नगर पालिका कुम्हेर की तरफ से मृतकों को एक -एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है.  इसी के साथ मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 5 लाख रुपए सहायता राजस्थान सरकार की तरफ से दिलाने का आश्वासन दिया है.


जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सिकरौरा में रहने वाले गजेंद्र के बेटे टेनपाल का 24 नवंबर को उसके घर के सामने रहने वाले लाखन से झगड़ा हो गया था. दोनों के झगड़े की गांव के सरपंचों ने सुलह करवा दी थी, लेकिन लाखन ने सुलह के बाद भी रंजिश रखी और देर रात अपने साथियों को गांव में बुलाया और गजेंद्र के घर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें गजेंद्र, समंदर, ईश्वर, टेनपाल, और टेनपाल की मां के गोली लग गई. घटना में गजेंद्र, समंदर, ईश्वर की मौत पर ही मौत हो गई. टेनपाल उसका भाई और टेनपाल की मां गंभीर रूप से घायल हैं.


फायरिंग में तीन लोगों की मौत 
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि यह रात 1 बजे की घटना है. टेनपाल और लाखन आपस में अच्छे मित्र भी थे, इनकी आपस में कहासुनी होने पर इनका एक दिन पहले राजीनामा भी हो गया था. रात को आरोपी लाखन और उसके साथियों ने शराब पी और रात को जाकर टेनपाल के घर गाली-गलौज की, फिर आपस में पथराव हुआ और फिर फायरिंग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग में दो महिलाओं सहित तीन घायल हैं, जिसमें से एक की हालत नाजुक है. 


वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि कुम्हेर थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में फायरिंग हो गई है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है. जो बहुत दुःखद है, मृतकों के आश्रितों को एक- एक लाख पंचायत समिति और नगर पालिका की तरफ से सहायता राशि के रूप में दी गई है. पुलिस अपना काम कर रही है.मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जो भी आदमी इस हत्याकांड में शामिल है उसे नहीं छोड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Watch: मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए न बुलाए जाने से नाराज हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? तंज कसते हुए दिया जवाब