Bharatpur News: निजी स्कूल बस डंपर से टकराई , 30 बच्चे घायल, आठ की हालत गंभीर
भरतपुर जिला कलेक्टर ने 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की हुई हैं इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूलों का संचलान हो रहा है. टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई.
Bharatpur News : राजस्थान के भरतपुर में शीतकालीन अवकाश के बावजूद बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस के पलटने से 30 बच्चे घायल हो गए. नदबई थाना इलाके में नदबई नगर मार्ग पर हुए इस हादसे में निजी स्कूल की बस पहले ट्रक से टकराई और उसके बाद पलट गई . टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस क्षतिग्रस्त हो गई. घायल बच्चों में 8 की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिला कलेक्टर ने 18 जनवरी तक स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के तहत बंद रखने का आदेश जारी कर रखा है.
घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे डीएम
भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने 18 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक की छुट्टियां घोषित कर रखी हैं, उसके बावजूद निजी स्कूलों में पढ़ाई हो रही है. एक दिन पहले ही शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के क्षेत्र में भी कुछ स्कूल संचालित होते पाए गए थे, जिन्हे 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया गया था लेकिन बुधवार को स्कूल संचालन के कारण ये हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के समय बच्चों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे और बच्चों की हालत की जानकारी ली. बस में ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे थे.
जिला कलेक्टर ने 18 जनवरी तक की थी छुट्टियां
खास बात यह है कि स्कूल बंद रखने के जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद नदबई में निजी स्कूल का संचालन हो रहा था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को बस में भरकर स्कूल ले जाया जा रहा था तभी हादसा हो गया. निजी स्कूल साफ तौर पर जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और उसी के चलते यह हादसा सामने आया है.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया है की नदबई में स्कूल बस की घटना हो गई है स्कूल की बस एक डंपर से टकरा गई है बस में बैठे बच्चे घायल हुए है कुछ बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया है, जिनका इलाज जारी है. कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है. मेरे द्वारा सर्दी को देखते हुए कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल 18 जनवरी तक छुट्टी के निर्देश देने के बावजूद स्कूल संचालित था. इसकी मान्यता रद्द कराई जाएगी और नियमानुसार जांच कराकर स्कूल संचालन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.