Rajasthan News: देशभर में साइबर ठगी (Cyber Crime) के बढ़ते मामलो ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इस चुनौती से मुकाबला करने के लिए पुलिस (Bharatpur Police) ने साइबर सर्जिकल अटैक कर मेवात के साइबर ठगों पर ऐसा जबरदस्त वार किया हैं जिससे मेवात (Mewat) के साइबर ठगों की कमर टूट गई है. राजस्थान में भरतपुर के एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में जिले में साइबर अपराधों की वारदातों की रोकथाम के लिए साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 


जिला स्तर पर स्थापित साइबर सेल (Bharatpur Cyber ​​Cell) द्वारा कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये जिले के मेवात क्षेत्र में कदम उठाए जा रहे हैं. साइबर अपराध में काम में लिए जाने वाले दूसरे प्रदेश विशेषकर असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य से फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट 58,991 सिम कार्ड और इनमें प्रयुक्त 69,599 मोबाइल फोन साइबर सेल ने ट्रेस कर अक्टूबर महीने तक बंद (block) कराया है.


43 को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अबतक 31 मामले दर्ज कर 43 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. साइबर अपराधियों के खिलाफ इन मामलों में 63 मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त इन अपराधों में इस्तेमाल अन्य प्रदेशों की 195 फर्जी सिम कार्ड, 22 फर्जी एटीएम/क्रेडिट कार्ड, बैंक चेक बुक, पैन कार्ड, दो बोलेरो गाडी, 5 बाइक और साइबर ठगों द्वारा अलग अलग शिकायतकर्ताओं से ठगे गये 2,03400 रूपये जब्त किये गये हैं.  


कई राज्यों की पुलिस आई
जिला भरतपुर में वर्ष 2022 में अब तक साइबर अपराधों के सम्बंध में जांच के लिए करीब 150 से अधिक बार विभिन्न राज्यों और जिलों की पुलिस टीमें आईं. इनको जिला पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस द्वारा जांच में पूरा सहयोग देकर 58 मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार कर अन्य राज्यों और जिलों की पुलिस को सुपुर्द किया गया. 
   
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि, अन्य राज्यों और जिलों से आने वाली पुलिस टीमों द्वारा 12 बार स्थानीय पुलिस को सूचित किये बिना सीधे कार्रवाई की गई. स्थानीय पुलिस को सूचित किये बिना सीधे अन्य राज्यों/जिलों की पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ग्रामीणों द्वारा अभियुक्तों को छुडाने और पुलिस टीम के साथ पथराव करने जैसी 2 घटनायें इस वर्ष हुई हैं. इनमें स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 
     
इसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर तुरंत रोक लगाने और आमजन की सहायता के लिए Cyber crime reporting portal पर प्राप्त साइबर अपराध संबंधी शिकायतों में त्वरित कार्रवाई करते हुये अब तक कुल 30 लाख 4 हजार 794 रूपये अलग-अलग शिकायतकर्ताओं के बचाये गये हैं. इनमें से 14 लाख 43 हजार 63 रुपये शिकायतकर्ताओं को वापस किए जा चुके हैं. बाकी होल्ड रकम को वापस सोर्स अकाउंट में रिवर्ट कराने की प्रक्रिया लगातार जारी है.


Rajasthan Politics: आचार्य और माकन ने शुरू किया नया राजनीतिक चैप्टर, किस करवट बैठेगा 'ऊंट'? जरा समझिए