Bharatpur News :राजस्थान की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं स्थानीय विधायक भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में ठेकेदार की रात को बनाई गई सड़क सुबह दो-चार वाहनों के निकलने से ही उखड़ने लग गई. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क को देखा तो सड़क हाथ से ही उखड़ने लगी. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब लोक निर्माण विभाग के मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ऐसा काम हो रहा है तो राज्य के अन्य इलाकों में कैसा काम हो रहा होगा ? 


ग्रामीणों का वीडियो हुआ वायरल


जानकारी के अनुसार, राजस्थान की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं स्थानीय विधायक भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव महिदपुर में मेरेरियान के नगला को जोड़ने के लिए सड़क बनाई जा रही थी लेकिन सड़क बनते ही विवादों में आ गई. स्थानीय ग्रामीणों ने हाथों से सड़क को उखाड़कर कर सोशल मीडिया पर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है और ठेकेदार पर सरकारी राजस्व को चूना लगाने की बात कही है. 


 हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क


ग्रामीणों का कहना है कि वैर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव महिदपुर से मेरेरियान के नगला की सड़क को ठेकेदार ने रात में आनन-फानन में बना दिया. ग्रामीणों को सड़क निर्माण का सुबह पता लगा. ग्रामीणों ने देखा की सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन निकलने से ही सड़क टूट रही थी और सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. ग्रामीणों ने सड़क को देखा तो सड़क हाथों से उखाड़ने लग गई इस पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


 क्या कहना है ग्रामीणों का ?


ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए कहा है कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र की है जो रात को ही बनाई है. लेकिन घटिया सामग्री के कारन सुबह इस पर एक दो वाहन के चलने से ही सड़क उखड़ने लग गई है. ग्रामीणों ने कहा कि इसमें डामर का उपयोग नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की लगत से बन रही सड़क को कोई देखने वाला नहीं है इसलिए ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है और सड़क बनते ही टूटने लगी है.  


ये भी पढ़ें: -Rajasthan Politics: पायलट के तीखे तेवर के बीच CM गहलोत का 'टेक ऑफ' वाला बयान, शब्दों के चयन के क्या हैं मायने?