Protest Against Congress MLA: राजस्थान के भरतपुर की नदबई विधानसभा में सरपंच संघ के सभी सरपंचों और पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 4 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उनकी मांग है कि पंचायत समिति द्वारा ग्रामीण विकास  कार्य के लिए बजट दिया जाता हैं उस बजट पर नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना द्वारा अधिकारियों पर दबाव डलवा कर बजट को रुकवा दिया गया है. जिससे ग्रामीण विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं.


इस कारण कर रहे हैं विरोध
आपको बता दें कि ग्रामीण विकास करने के लिए सरपंच पंचायत समिति होती है. जिसके जरिए केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा जारी बजट को ग्रामीण विकास के लिए लगाया जाता है. मगर नदबई विधानसभा में ग्रामीण विकास के लिए जो रुपया स्वीकृत हो चुका है उसे विधायक के दबाव में प्रशासन जारी नहीं कर रहा है और इसी का विरोध ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि कर रहे हैं.  


MLA ने दवाब डालकर बजट रोका 
नदबई पंचायत समिति के उप प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव डालकर ग्रामीण विकास कार्यों के बजट को रोक रखा है. जिसकी वजह से पूरे विधानसभा इलाके में ग्रामीण विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. विधायक भ्रष्टाचार कर रहे हैं.


नदबई पंचायत समिति पर बड़ा विरोध प्रदर्शन होना था जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी थी लेकिन उससे पहले कानून व्यवस्था खराब नहीं हो उसके लिए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि यदि 20 जुलाई तक आपके ग्रामीण विकास कार्य का रोका गया बजट जारी नहीं होता है तो उसके बाद मैं यहां की जनता को आंदोलन करने से मना नहीं करूंगा. साथ ही मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अधिकारीयों को चेतावनी भी दी है की या तो जनता के कार्य करें नहीं तो अधिकारीयों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


 विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है. इसलिए विधायक के इशारे पर प्रशासन ग्रामीण विकास के लिए स्वीकृत बजट को जारी नहीं कर रहा है. इसे लेकर जनता में आक्रोश है. आज विरोध प्रदर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होने लगी थी. इसलिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे थे. 


जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र में करना चाहिए काम
इस बीच पंचायत के जनप्रतिनिधि के बीच पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक हो सांसद हो या कोई भी जनप्रतिनिधि हो सब को अपने अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए. किसी के क्षेत्र में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए. सरपंच और प्रधान सरकार की रीड की हड्डी होते हैं. क्योंकि इनके जरिए ही ग्रामीण विकास होता है.


यह भी पढ़ें:


Udaipur News: गार्डन में भूत के झूला झूलने की अफवाह से डरे लोग, जांच में सामने आया ये सच


Bharatpur News: चंबल परियोजना के अधिकारियों के काम से मंत्री विश्वेंद्र सिंह नाराज, कार्रवाई की दी चेतावनी