बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर लूटे 19 लाख, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम?
Bharatpur News: हथियारों के बल पर तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर की पिकअप गाड़ी के ड्राइवर से 19 लाख की लूट कर फरार हो गए.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना इलाके से हिण्डौन स्टेट हाइवे रोड स्थित गणेश मोड़ सिकंदरा के पास तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अवैध हथियारों के बल पर आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर की पिकअप गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर से 24 जून को रात्रि लगभग 10 बजे 19.31 लाख रुपये की लूट की है. बताया गया है की हिंडौन से आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से पिकअप गाड़ी से ड्राइवर और हेल्पर भरतपुर सामान की सप्लाई करने गए थे.
सामान सप्लाई की एवज में दुकानदारों से मिली राशि को लेकर ड्राइवर और हेल्पर वापस करौली जिले के हिंडौन के भरतपुर से लगभग 8-9 बजे रवाना हुए.जैसे ही बयाना को पार कर पिकअप गाड़ी गणेश मोड़ सिकंदरा पहुंची तो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश पिकअप गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल को लगा दिया. पिकअप चालक ने भी गाड़ी को रोक लिया.
मोटसाइकिल सवार तीनों बदमाशों ने पिकअप में सवार ड्राइवर और हेल्पर को भी गाड़ी से निचे उतार लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी पिकअप के अंदर रखे 19.31 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए.
क्या कहना है फार्म के मालिक का
करौली जिले के हिंडौन सिटी कस्बे के मोहन नगर में रहने वाले राजीव अग्रवाल ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए शिकायत में बताया है की रीको इंडस्ट्रियल एरिया में लियो नेशनल इंडिया के पास उनकी फर्म आईटीसी लिमिटेड कंपनी की होलसेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप का काम है.
कंपनी द्वारा एफएमसीजी ,पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स ,तम्बाकू ,सिगरेट आदि उत्पादों को रिटेल दुकानदारों को सप्लाई किया जाता है. हरबार की तरह 24 जून को भी पिकअप गाड़ी का ड्राइवर रविराय और हेल्पर अशोक भरतपुर सामान की सप्लाई करने के बाद दुकानदारों से 19 लाख 31 हजार का भुगतान लेकर वापस हिंडौन लौट रहे थे और रास्ते में बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
क्या कहना है पुलिस का
बयाना सीओ अमर सिंह मीणा ने बताया है कि बयाना कोतवाली थाने में हिंडौन सिटी के रहने वाले राजीव अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है की 24 जून की रात को लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पिकअप गाड़ी के अपनी मोटरसाइकिल को रोककर पिकअप के ड्राइवर और हेल्पर से 19 लाख 31 हजार की लूट कर ले गए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े : जयपुर में आज फिर जेडीए ने चलाया बुलडोजर, सैकड़ों अवैध निर्माण हुए ध्वस्त