Rajasthan Accident News: डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. दोनों घायल बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई हैं. मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया.
गांव जया में ट्रैक्टर ने खेल रहे तीन बच्चों को कुचल दिया. परिजनों ने घायल अवस्था में तीनों बच्चों को भरतपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. मौत के विरोध में परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाद पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया.
परिजनों के साथ ग्रामीण भी ट्रैक्टर चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. नाराज परिजनों ने बच्चे का शव भी लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. आईजी कार्यालय पर धरना की सूचना से हड़कंप मच गया. आलाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन मिलने पर परिजन शव लेने को राजी हो गए.
हादसे में एक बच्ची की मौत
पीड़ित परिजन सुगड़ सिंह ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि 25 सितंबर को छोटा भाई संजय जाटव सुबह के समय जंगल की तरफ जा रहा था. पड़ोसी राजेंद्र ने छोटे भाई संजय जाटव भाई के साथ गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी. 28 सितंबर को पड़ोसी राजेंद्र सिंह का भतीजा पंकज गांव में ट्रैक्टर चलाकर ला रहा था. दोनों बेटे कान्हा- रोहन और भतीजा नवजीत घर के बाहर खेल रहे थे.
परिजनों का क्या है आरोप?
पीड़ित सुगड़ सिंह के मुताबिक पंकज तीनों बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर फरार हो गया. हादसे के बाद घायल तीनों बच्चों को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 8 वर्षीय रोहन ने दम तोड़ दिया. रोहन का सगा भाई कान्हा और चचेरा भाई नवजीत का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी सीओ आशीष प्रजापत को सौंपी है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाब्ता गांव में तैनात किया गया है.
क्या कहना है पुलिस का?
भरतपुर सिटी सीओ पंकज यादव ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है और दो बच्चे घायल हैं. परिजनों को आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सहमत हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
सीकर के पलसाना इलाके में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद