Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसी गांव के पास बाइक सवार दो नकाबपोश ने परीक्षा देकर घर जा रहे बीए के छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग में नदबई थाना क्षेत्र के गांव भदीरा के रहने वाले पंकज को गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस सूचित किया.


बहन के घर रहकर करता था पढ़ाई


घायल छात्र की हालत गंभीर होने पर छात्र को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस घायल छात्र का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, जिससे फायरिंग करने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके. घायल छात्र पंकज नदबई तहसील के बिलौठ गाँव में अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करता है. वहीं से वह परीक्षा देने भरतपुर आया था और परीक्षा देकर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में उसका पीछा कर रहे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी . 


इलाज के लिए जयपुर किया रेफर


परीक्षा देने के बाद वह अपनी बाइक से लुधावई टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर आगे पहुंचा तभी पीछे से दो नकाबपोश बदमाश आया और पंकज को गोली मारकर भाग गया. पंकज को सड़क पर घायल हालत में पड़ा देख वहां से निकल रहे एक युवक उसके पास पहुंचकर एम्बुलेंस और पुलिस को सुचना दी. पुलिस और एम्बुलेंस के जल्दी नहीं पहुँचने पर युवक किसी गाड़ी वाले की सहायता से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. पंकज की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जयपुर रेफर किया गया है . 


क्या कहा पुलिस ने?


सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी के अनुसार पंकज परीक्षी देकर अपनी बहन के घर बिलौंठ जा रहा था. उसी दौरान पीछे से दो नकाबपोश बदमाश आये जिसने पंकज को गोली मार दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.


Jaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'सचिन पायलट से चूक हो गई, अगर मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में...'


Bharatpur News: राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन