Bharatpur Nurse Protest: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) को लेकर जहां सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Congress) तैयारियों में जुट गई है और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) महंगाई राहत कैम्प (Inflation Relief Camp) को लेकर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच, प्रदेश की महिला नर्सिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर 11 दिनों से हड़ताल पर बैठी हुई हैं.  


राजस्थान के भरतपुर में महिला नर्सिंग कर्मी पिछले 11 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दे रही हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इतना ही नहीं महिला नर्सिंग कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देते समय भजन गाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया. धरने पर बैठी हुई महिला नर्सिंगकर्मियों तीन मांग की है. पहली मांग यह है कि उनके ग्रेड पे को बढ़ाया जाए. इसके अलावा जो पदनाम और पोस्ट ख़त्म कर दी गई है उनको दोबारा से शुरू कर दिया जाए.


धरना-प्रदर्शन से प्रभावित हुआ अस्पताल में टीकाकऱण


उधर, नर्सिंग कर्मी सरोज कुंतल ने बताया कि अपनी तीन मांगों के लिए हम धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. उधर, गुरुवार को अस्पताल में टीकाकरण का दिन होता है लेकिन महिला नर्सिंग कर्मियों ने टीकाकरण का बहिष्कार कर दिया जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं की नाराजगी झेल रही हैं. वहीं चुनाव नजदीक आता देख अपनी मांगो को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारी भी हड़ताल कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि क्या सरकार उनकी मांग पूरी करती है या फिर इन कर्मचारियों की नाराजगी आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार को झेलनी पड़ सकती है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: मंत्री धारीवाल का पायलट पर निशाना, कहा- 'अशोक गहलोत ने अच्छे-अच्छों को पिलाया पानी'