राजस्थान में नर्सिंग कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे थे लेकिन सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हुई . राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज काफी संख्या में नर्सेज कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे . 


विगत दिन नर्सेज कर्मचारियों ने लिखित में नर्सिंग अधिकारी को अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी थी. जिला आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी ने जिन नर्सिंग कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश था उनका अवकाश निरस्त कर ड्यूटी पर  आए को कहा जिससे अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे. 


 जानकारी के अनुसार संभाग के सबसे बड़े जिला आरबीएम अस्पताल और जनाना अस्पताल में कुल 269 नर्सिंग कर्मचारी कार्यरत है . जनाना अस्पताल में कुल 110 नरसिंघ कर्मचारी कार्यरत है लेकिन जनाना अस्पताल से एक भी नर्सिंग कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहा है.


आरबीएम अस्पताल में मात्र 24 नरसिंघ कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर गए है. राजस्थान में भले ही नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश पर जाने से अस्पताल प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ा हो लेकिन भरतपुर में नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश पर जाने से ककोई फर्क नहीं पड़ा है. 


क्या कहना है अस्पताल अधीक्षक का ?


जिला आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया है की जिला आरबीएम अस्पताल से 24 नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर गए है अस्पताल में 250 से अधिक  नर्सिंग कर्मचारी कार्यरत है नर्सिंग कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है हमने जिन लोगों का नियमित ऑफ़ था उसे निरस्त कर दिया है उन्होंने आकर सारी व्यवस्था  संभाल ली है . 


ये भी पढ़ें


Udaipur Tourism: पर्यटकों के लिए लॉन्च हुई ई-साइकिल, गाइड का भी करेगी काम, जानिए और क्या है खासियत