Bharatpur Railway Station: राजस्थान के भरतपुर रेलवे स्टेशन के समीप आगरा ट्रैक रोड खंबा नंबर 52/21 पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर भरतपुर थाना जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को शव की तलाशी में मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड में नाम खेमचंद पुत्र ताराचंद निवासी बरगी जबलपुर, मध्य प्रदेश लिखा है.


 शव को मोर्चरी में रखवाया


थाना जीआरपी की टीम ने मृतक के शव को जिला अस्पताल आरबीएम की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड पर लिखे जबलपुर के पते पर भी पुलिस कंट्रोल से सूचना भेजने का प्रयास किया है. 


Jaipur में तेज रफ्तार पर ट्रैफिक पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, जान लें वरना देना पड़ सकता है जुर्माना


क्या कहना है पुलिस का? 


थाना जीआरपी पुलिस थानाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सुबह मालगाड़ी के चालक द्वारा भरतपुर स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि रेलवे 52/2 खंबा नम्बर, भरतपुर रेलवे स्टेशन के पास आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिस पर जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए.


मृतक की शर्ट की जेब से आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड में मध्य प्रदेश के जबलपुर का पता लिखा है. मृतक की पहचान की जा रही है. मृतक ने गुलाबी रंग की शर्ट पहनी है और कमर पर लाल रंग का अंडरवियर पहन रखा है. मृतक की उम्र लगभग 59 साल के करीब बताई गई है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए आरबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है. तड़के सुबह 4.30 बजे की घटना बताई गई है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: बुधवार को जारी होगा 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं