Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के गहनोली मोड़ थाना क्षेत्र के गांव खानवा में बीती रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को जिला आरबीएम अस्पातल में भर्ती कराया गया है. लाठी भाटा जंग में मौत होने से नाराज एक पक्ष के लोगों ने धौलपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. प्रदर्शन करने वाले लोग आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होने तक शव को लेने से इंकार कर रहे हैं.
बताया गया है कि खानवा गांव में जितेंद्र अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अंडे और चाउमीन की ठेली हाईवे किनारे लगाता है. बीती रात गांव का ही एक व्यक्ति ठेली पर चाउमीन लेने गया था मगर पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. उसके बाद युवक के परिजन मौके पर इकट्ठे हो गए. कहासुनी दोनों पक्षों के बीच इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया और जमकर लाठियां चली .
झगड़े में ठेली लगाने वाले जितेंद्र के सिर पर लाठी लग गई वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन घायल जितेन्द्र को लेकर रूपवास अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिले आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला आरबीएम अस्पताल में डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. नाराज लोगों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर नेशनल हाईवे 123 से करीब 3 घंटे बाद जाम को खुलवाया गया.
क्या कहना है घायल रामगोपाल का
अस्पताल में भर्ती घायल रामगोपाल ने बताया है कि रात को हम दोनों भाई अपनी दुकान को बढ़ा कर घर जा रहे थे.रात को गांव का ही एक व्यक्ति चाउमीन लेने आया था. 40 रुपये मांगने पर कहासुनी हो गई, हमने समझाकर उनको घर भेज दिया था लेकिन फिर वह लोग लाठी फरसा लेकर आये और मेरे भाई को पटक दिया. मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो मेरे साथ भी मारपीट की है.
क्या कहना है पुलिस का
एएसपी ब्रजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि खानवां में दो युवकों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ. जिसमें जितेंद्र नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगा दिया. जिसके बाद उन्हें समझा कर हटा दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है. जैसे मृतक के परिजन शिकायत देंगे. वैसे ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. गांव में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: Watch: 'मुझे गुंडों से मरवा दीजिए', BJP विधायक प्रदीप पटेल ने ASP को दंडवत प्रणाम कर क्यों कही ये बात?