Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर में इन दिनों कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर नेता और पुलिस दोनों की ही पिटाई की घटनाएं सामने आ रही है. घटना बीते दिन की है यहां खोह थाना इलाके के गांव में गुल्ली डंडा खेलने वाले बच्चों में झगड़ा हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. ममला इतना बढ़ गया कि फायरिंग और पथराव शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी मगर पथराव के दौरान दो पुलिस कर्मियों को पत्थर लगने से चोट आई है. घायल पुलिस कर्मियों के अलावा घायल ग्रामीणों को डीग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर उनको जिला अस्पातल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. 


बता दें कि पंचायत समिति के सदस्य की महिलाओं द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया गया की आज भुसावर थाना इलाके के गांव मालपुर में पंचायत समिति सदस्य की महिलाओं द्वारा पिटाई कर दी गयी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में पंचायत समिति के सदस्य किसी जमीनी विवाद में अपना रुतबा दिखाने गए थे वहां उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता कर दी. जिस पर महिलाएं भड़क गई और पंचायत समिति की पिटाई कर डाली. अब महिलाओं द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. 


नेताजी की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल 


भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. उसी दौरान पंचायत समिति सदस्य रोहताश मीणा भी अपना जलवा दिखाने के लिए एक पक्ष का साथ देने वहां पहुंच गए. उन्होंने अपना रौब झाड़ते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता कर दी जिससे महिलाएं भड़क उठीं और पंचायत समिति की लाठियों से पिटाई कर दी. इसके बाद पंचायत समिति जान बचाकर भागते हुए नजर आये. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 



घटना में पुलिस हुई चोटिल 


भरतपुर के डीग एएसपी रघुवीर कविया ने बताया कि खोह थाना क्षेत्र के एक गांव में गुल्ली डंडा खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था. उसके बाद दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए और पथराव करने लग गए थे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से पथराव जारी रहा. इस घटना में पुलिस कर्मी और ग्रामीण भी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Rajasthan: 19 रथ, 15 दिन, 6 हजार किलोमीटर का सफर, भरतपुर संभाग की 19 सीटों के लिए BJP की रणनीति