BJP Parivartan Sankalp Yatra in Bharatpur: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे राजस्थान में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' निकाल रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता यात्रा के जरिये कांग्रेस की सरकार को बदलने का संकल्प दिला रहे हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरे प्रदेश में परिवर्तन लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन इस यात्रा में बीजेपी के कुछ नेता ज्यादा ही गुस्से में नजर आ रहे हैं. विगत दिनों बीजेपी की परिवर्तन यात्रा भरतपुर पहुंची, तो पार्टी कार्यकर्ताओं और आगामी विधानसभा चुनाव संभावित प्रत्याशियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कुछ नेताओं को माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया. 


बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान एक ऐसा घटना हुई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने स्वागत के समय पहनाये गये माला को झटके से फेंक दिया. इस यात्रा में भरतपुर विधानसभा से संभावित उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवर्तन यात्रा के रथ पर चढ़कर सभी नेताओं को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. नारेबाजी के वक्त बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और इस यात्रा के सहसंयोजक जितेंद्र गोठवाल पार्टी कार्यकर्ता को साफा फेंक कर मारते हुए नजर आये और उसे रथ से नीचे उतारने की बात कहने लगे. 


यात्रा की आम सभा में रहीं कुर्सियां खाली


परिवर्तन संकल्प यात्रा के अवसर पर बिजलीघर के पास आम सभा का आयोजन किया गया, इसमें काफी कुर्सियां खाली नजर आईं. ये परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से शुरू होकर बुधवार (6 सितंबर) देर शाम करीब 8 बजे भरतपुर पहुंची. भरतपुर विधानसभा से बीजेपी के संभावित उदय सिंह शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए. जहां उन्होंने पुष्प वर्षा कर परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. शहर में टिकट के दावेदारों ने अलग-अलग जगह पर परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत कार्यक्रम किया.


साफा फेंकने पर बीजेपी नेता ने दी सफाई


कार्यकर्ता पर साफा फेंकने के मामले का जितेंद्र गोठवाल ने बचाव करते हुए कहा, ऐसा नहीं था. ये व्यवस्था का प्रश्न है, एक विधनसभा में 40 से 50 उम्मीदवार हैं. अगर सभी लोग रथ के ऊपर चढ़ने की कोशिश करेंगे तो किसी का एक्सीडेंट हो सकता है या चोट लग सकती है. उन्होंने कहा सावधानी बरतने की दृष्टि से ये संकेत देना पड़ता है. हम सभ्य तरीके से स्वागत का अभिवादन ले रहे हैं. इसलिए अनुशासन बनाये रखना जरुरी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: BJP की परिवर्तन यात्रा को 5 दिन पूरे, कल उदयपुर पहुंचेंगे, दिल्ली सांसद मनोज तिवारी की होगी सभा