पीएनबी ATM से लाखों रुपये चुराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 3 आरोपी अभी भी फरार
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में पीएनबी बैंक के एटीएम से लाखों रुपये की चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
Bharatpur ATM Robbery: राजस्थान के भरतपुर जिले में सर्किट हाउस के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 10 लाख रुपये लूटकर भागने वाली गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गुलाम साबिर पुत्र इजराइल खान निवासी पलवल के रूप में हुई है. पुलिस ने एटीएम लूट में जिस कार का इस्तेमाल किया था उस कार को भी बरामद कर लिया है. जबकि इस गैंग के तीन अन्य बदमाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
कैसे देते हैं वारदात को अंजाम?
गैंग के बदमाश बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम में रुपये डालने तक से रैकी करते हैं और फिर मौका लगते ही एटीएम से रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. एटीएम से 10 लाख रुपये की लूट की वारदात के बाद पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे थे. जिसमें यह चार बदमाश एक कार में सवार होकर एटीएम पर आते हैं और रुपये लूटकर ले जाते हैं. फिलहाल जिस गुलाम साबिर को गिरफ्तार किया है वह कार का चालक था.
गैस कटर से काटी थी एटीएम मशीन
बदमाश एटीएम से रुपये लूटकर एटीएम मशीन ले उड़े और जाते-जाते एटीएम मशीन के बाकी हिस्से को आग के हवाले कर गए थे. एटीएम से रुपये उड़ा कर ले जाते हुए चार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. विगत 11 अगस्त की रात 1:55 बजे एक कार में सवार होकर चार बदमाश आते हैं और एटीएम मशीन के कैबिन में पहुंच जाते हैं. एटीएम मशीन को गैस कटर से काटते हैं और उसमें रखे 10 लाख लेकर फरार हो जाते हैं. गैस कटर से काटने के बाद एटीएम मशीन जल जाती है.
ATM मशीन को जला कर 10 लाख का कैश लेकर हुए फरार
बैंक कर्मियों ने 10 अगस्त को एटीएम मशीन में 16 लाख रुपए कैश डाले थे. जहां 11 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी थी लेकिन उस दिन बैंक कर्मचारी जब एटीएम मशीन का केस चेक करने पहुंचे तो उनको एटीएम के अंदर कैश नहीं मिला और एटीएम मशीन भी जली हुई मिली. जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक कि यूआईटी शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई. यह घटना मथुरा गेट थाना इलाके में सर्किट हाउस के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में घटित हुई. रक्षाबंधन के दिन जब बैंक की छुट्टी थी तब अज्ञात बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम केबिन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को काले रंग से बंद कर दिया और फिर एटीएम मशीन को जला कर उससे 10 लाख रुपये का कैश लेकर फरार हो गए. एटीएम में रखे 16 लाख रुपये में से 6 लाख रुपये लोगों ने एटीएम से निकाले थे लेकिन 10 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए.
Bharatpur: सत्यवीर हत्याकांड में आया नया मोड़, मृतक के भाई ने भाभी पर लगाए अवैध संबंध के आरोप
पुलिस ने कही ये बात
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि कुछ दिन पहले अज्ञात बदमाश पीएनबी बैंक के एटीएम से रुपए चुरा कर ले गए थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में शामिल कार को भी जब्त किया है बाकी बदमाशों की तलाश जारी है.
Bundi News: बूंदी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस, ये छात्र नहीं डाल पाएंगे वोट