Bharatpur Illegal Mining: राजस्थान के भरतपुर जिले में अवैध खनन लंबे समय से नासूर बना हुआ है. राजस्थान में हर पांच वर्ष में सरकार तो बदलती रही मगर अवैध खनन पर कोई भी सरकार अंकुश नहीं लगा पाई. कई बार पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, लेकिन खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. खनन माफियाओं की तरफ से पुलिस पर कई बार हमला भी हो चुके हैं. बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई करने के निर्देश दिए थे.

 

पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान भी चलाया था और पुलिस ने कुछ दिन पहले भी बयाना थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की थी. आज मंगलवार (27 फरवरी) की सुबह भरतपुर पुलिस ने अचानक अवैध खनन से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर कार्यवाही की. पुलिस की तरयफ से अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाई को देखकर खनन माफिया अवैध खनन सामग्री से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों छोड़कर फरार हो गए. 

 

खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

 

बताया गया है की सुबह भरतपुर की गहनौली थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यबाही करते हुए अवैध खनन के पत्थर से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. पुलिस को देखकर भयभीत होकर सभी खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए. अवैध खनन के पत्थर से भरी सभी ट्रैक्टर ट्रॉली चांदौली से आ रहे थे. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.


 

पुलिस ने क्या कहा? 

 

गहनौली थाना प्रभारी उदय चंद मीणा के मुताबिक खनन माफिया की तरफ से अवैध खनन करने और परिवहन करने शिकायत पुलिस को काफी समय से मिल रही थी. आज थाने की एक टीम अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निकली. पुठिया के नगला पुलिस की टीम पहुंची. जहां से 6 अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहीं थी.

 

जैसे ही खनन माफियाओं ने पुलिस को देखा तो, वह पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने सभी अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और उन्हें थाने ले आईं. यह सभी ट्रैक्टर ट्रॉली चांदौली की तरफ से आ रहीं थी. फिलहाल ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.