राजस्थान के भरतपुर में विगत 12 जुलाई को गैंगस्टर कुलदीप जघीना की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उसे जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था. बदमाशों ने रोडवेज बस के अंदर अमोली टोल प्लाजा पर फायरिंग कर गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी थी. अब पुलिस ने उसकी हत्या के चार आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इस मामले में कुलदीप की मां ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले के मुख्य आरोपी नहीं पकड़े गए तो वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देंगी.


कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपी


पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने कुलदीप जघीना हत्याकांड के चार फरार आरोपियों देवेंद्र पुत्र देवी सिंह जाति जाट निवासी पपरेरा थाना कुम्हेर,रोबिन उर्फ रॉबिन पुत्र भरत सिंह जाति जाट निवासी अल्लादीन कॉलोनी थाना कोतवाली भरतपुर, पंकज पुत्र रविंद्र जाति जाट निवासी 4 थोक जघीना थाना उद्योग नगर भरतपुर और लोकेंद्र उर्फ लोकी पुत्र भंवर सिंह जाति गुर्जर निवासी मालीपुरा थाना सेवर पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. 


गैंगस्टर कुलदीप की हत्या में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दो आरोपियों को दो दिन बाद आगरा से गिरफ्तार किया गया था. बाकी के चार फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. ये सभी आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.


कुलदीप की माँ ने दी धरना देने की चेतावनी 


विगत दिन मृतक कुलदीप जघीना की माँ ने प्रेस से वार्ता कर कहा था कि अगर मुख्य आरोपी पकड़े नहीं गए तो वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देंगी. आज पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने फरार आरोपियों पर इनाम राशि को दुगना कर दिया.    


ये भी पढ़ें


Manipur Violence Video: मणिपुर के वीडियो को हनुमान बेनीवाल ने बताया हृदय झकझोरने वाला, सरकार से की यह मांग