Bharatpur Cyber Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन साइट के जरिए देश के कई राज्यों में लोगों को ब्लैकमेल करते थे. पकडे गए ठग साइबर ठगी कर रुपये हड़पने वाले ठगों को फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा कर उनके लिए एटीएम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड मुहैया कराते थे. 


पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया है


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 65 फर्जी एटीएम कार्ड 7 एटीएम पासवर्ड किट,  आठ बैंक पासबुक, दो मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल और एक 1.3 लाख बरामद किए हैं. सेक्सटॉर्शन के जरिए साइबर ठग जब व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर चैट के जरिए नग्न महिला के साथ पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करते हैं. इन फर्जी अकाउंट में ही वे ठगी के पैसे को डलवाते थे.


कौन कौन गिरफ्तार किए गए हैं


पुलिस ने 5 साइबर ठगों गिरफ्तार किया है. इनमें 28 वर्षीय अशफाक, 24 वर्षीय बने सिंह, 23 वर्षीय मुबारक, 30 वर्षीय मुबारक और 28 वर्षीय मुस्तकीम शामिल हैं. ये सभी भरतपुर जिले के मेवात इलाके के रहने वाले हैं. आज पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन मोटरसाइकिलों पर पांच व्यक्ति सवार होकर आ रहे हैं. उनके पास जयपुर से फर्जी तरीके से लाए गए एटीएम कार्ड होने की सूचना है. इसके बाद डीएसटी टीम और खोह थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 


गौरतलब है कि भरतपुर के मेवात इलाके के साइबर ठगों ने देश के 15 राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया है.आए दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए भरतपुर आती रहती है. 


क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का 


भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस की कार्रवाई में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इन ठगों के खिलाफ खोह थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 65 एटीएम कार्ड, सात पासवर्ड किट, आठ बैंक की पासबुक, मोबाइल फोन, नगदी और चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है अनुसंधान जारी है.  


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट, यहां से जीतने पर विधायक को मिलती है मंत्रिमंडल में जगह