Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के खोह थाने की पुलिस ने बुलटी गिरोह के सरगना जाहिद उर्फ़ बुलटी को गिरफ्तार किया है. जाहिद उर्फ़ बुलटी गैंग हरियाणा और राजस्थान में वाहन चोरी, लूट और हमले की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी बुलटी का गैंग भरतपुर, अलवर, जयपुर के अलावा हरियाणा में भी सक्रीय है. पुलिस के अनुसार आरोपी बुलटी पर हरियाणा और राजस्थान में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बुलटी गैंग के मुखिया जाहिद उर्फ बुलटी को हरियाणा के होडल से गिरफ्तार किया है.


मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया बुलटी
35 वर्षीय जाहिद उर्फ बुलटी थाना खोह के गढ़ी मेवात गांव का रहने वाला है. बुलटी एक बड़ी गैंग को चलाता है जो हरियाणा और राजस्थान में वाहन चोरी, लूटपाट और मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देता है. भरतपुर पुलिस ने बुलटी गैंग के कई सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बुलटी पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था. पुलिस के सामने बुलटी को गिरफ्तार करना चुनौती बन गया था.


खोह थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जाहिद उर्फ बुलटी हरियाणा के होडल में छुपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने होडल में दबिश देकर जाहिद उर्फ बुलटी को गिरफ्तार किया.


इस तरह चोरी की वारदात को अंजाम देता है बुलटी गैंग
पहले भी पुलिस ने बुलटी गैंग पर कार्यवाई की थी. अब तक पुलिस इस गैंग के कब्जे से लाखों के वाहन जब्त कर चुकी है. भरतपुर में मुख्य रूप से यह गैंग मेवात इलाके में वारदातों को अंजाम देता है. बुलटी गैंग के सदस्य वाहनों को चोरी कर सुनसान जगह छोड़ देते हैं और कुछ दिनों बाद वाहन को वहां से निकालकर उसे बेच देते हैं या फिर उन्हें कटवाकर उनके पार्ट्स बेच देते हैं.


क्या कहना है पुलिस का 
खोह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान समाज विरोधी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 2006 की धारा के तहत हरियाणा से एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी जाहिद उर्फ बुलटी को गिरफ्तार किया है. जाहिद उर्फ़ बुलटी को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. 


यह भी पढ़ें: Jodhpur: रास्ता भटक आबादी में पहुंचा लेपर्ड, दो दिन तक दहशत में रहे लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर कुंभलगढ़ में छोड़ा