Bharatpur: विदेशी मुद्रा चुराने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 हजार 685 यूरो बरामद
Bharatpur Crime: विदेशी करेंसी चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 3 हजार से ज्यादा यूरो और 7000 रुपये बरामद हुए हैं. NRI के घर में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था चोर.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले की चिकसाना थाना पुलिस ने विदेशी करेंसी यूरो को चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी लगातार दो दिन से एक ही मकान को चोरी के लिए निशाना बना रहा था. दूसरी बार चोर चोरी करने आया तो मकान मालिक ने चोर को चोरी करते रेंज हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चोर को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की और उससे 3 हजार 685 यूरो और 7000 रुपये नगद तथा दो मोबाइल की बैटरी बरामद किए.
एक ही घर में दूसरी बार चोरी करने पहुंचा था बदमाश
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक संजय मुद्गल फ्रांस में रहता है और उनका परिवार चिकसाना क्षेत्र के ऊंचा नगला के पास लक्ष्मण वाटिका में रहता है. कुछ समय पहले संजय मुद्गल के पिता की मौत हुई थी और संजय मुद्गल भरतपुर आए हुए थे. उनके मकान में 1 फरवरी को चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी. लेकिन, चोर फिर 2 फरवरी को चोरी करने उसी घर में दोबारा पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा, इंडियन करेंसी और मोबाइल बैटरी बरामद की
बदमाश को चोरी करते हुए संजय मुद्गल के परिजनों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चोर से पूछताछ की और उसके पास से 3 हजार 685 यूरो जब्त किए हैं. साथ ही, 7 हजार रुपये और दो मोबाइल की बैटरी जब्त की हैं.
क्या कहना है पुलिस का
चिकसाना थाना के हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने बताया कि लक्ष्मण वाटिका में चोरी हुई थी. 1 तारीख को चोरी करके चला गया था लेकिन 2 तारीख को चोरी करते हुए रेंज हाथ पकड़ा गया था, जिससे 3 हजार 685 यूरो और 7000 हजार नगद दो बैटरी बरामद की है क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: PCC चीफ डोटासरा का दावा, BJP की इस एक गलती का फायदा कांग्रेस को मिलेगा