Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में 28 अगस्त को कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से जेवरात लूटने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्होंने व्यापारी पर फायर (Firing) कर दिया था. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जगह -जगह दबिश दे रही थी, बीती रात मुखबिर की सूचना पर भरतपुर पुलिस की डीएसटी टीम और थाना अटलबंध की टीम दबिश देने गई. इस दौरान मुठभेड़ (Encounter) में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.


रात लगभग 12 बजे चिकसाना थाना क्षेत्र के बिलौटी और जाटोली रथभान के जंगलों में बदमाशों ने अपने आप को पुलिस द्वारा घिरा हुआ पाने पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की जिसमे दोनों बदमाशों यूपी के मथुरा के रहने वाले राजू और उपेंद्र उर्फ़ कलुआ के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया है.


क्या कहना है पुलिस अधिकारी का?
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिदेशक रुपिंदर सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को चार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दी थी. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दो बदमाशों को भिड़ंत के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की जिससे गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. एक बदमाश फरार है जिसकी तलाश की जा रही है जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


बदमाशों से हथियार जब्त
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि सर्राफा व्यवसायी को गोली मारने वाले दो बदमाशों को रात को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जारी है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस जांच कर रही है कि इसके अलावा उनके आपराधिक रिकॉर्ड क्या रहे हैं. उसकी भी जांच की जा रही है. बदमाशों के कब्जे से दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा के मकान में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति घायल समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू