राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फर्जी पेपर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. भरतपुर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) की सूचना पर मथुरागेट थाना ने कार्रवाई को अंजाम दिया. बीती रात डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने चेकिंग के दौरान पाया कि एक कार में सवार 5 लोग फर्जी पेपर बेचकर परीक्षार्थियों को ठग रहे थे.
भर्ती परीक्षा का फर्जी पेपर बिक्रेता गैंग के 5 सदस्य धराए
शकील नामक दलाल ने परीक्षार्थी शुभम से फर्जी पेपर के बदले 2 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की प्रथम पाली में फर्जी पेपर से असली का मिलान नहीं होने पर शुभम ने शिकायत दलाल शकील से की. शकील ने शुभम को झांसा दिया कि फर्जी पेपर अन्य परीक्षार्थियों को बेचकर रुपये कमा ले. लेकिन तीनों दिन आयोजित होनेवाली परीक्षा में फर्जी पेपर के प्रश्न नहीं आये. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पुष्टि की कि परीक्षा का फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थियों को बेचने वाले गैंग के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है.
Rajasthan: डॉक्टर्स के वीआरएस लेने को गहलोत सरकार ने दी हरी झंडी, कई सालों से लगी थी रोक
जब्त मोबाइल चैट से पुलिस ठगी के जाल तक पहुंचेगी
सदस्यों के कब्जे से एक कार, मोबाइल और कुछ कैश भी बरामद किया. मोबाइल चैट का भी पता लगाया गया है. ठगों के पूरे जाल को समझने में मोबाइल चैट मदद करेगा. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठगों की पहचान शुभम पुत्र सुरेंद्र ,गोविन्द पुत्र धर्म सिंह, रवि पुत्र सुरेन्द्र, डेवेन्द्र पुत्र सियाराम, राजा सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.