Rajasthan News: राजस्थान में बढ़ते अपराध को देखते हुए असामाजिक तत्व और वांटेड अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने महा अभियान चलाया है. पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में संभाग में हजारों की संख्या में असामाजिक तत्व, वांछित अपराधियों और वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 


राजस्थान के भरतपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ही रात में लगभग 100 जगह दबिश देकर लगभग 800 अपराधियों को गिरफ्तार किया. ये सभी अपराधी वांटेड हैं और फरार चल रहे हैं. एक साथ 800 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सभी थानों के हवालात लगभग फुल हो गए हैं. 


800 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी


जिला पुलिस की एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई को देखकर और 800 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद आम जनता में भी इस बात की चर्चा है. पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ यह अभियान अभी जारी है. यह उम्मीद की जा रही है कि अभी और भी काफी फरार अपराधी पुलिस की पकड़ में आ सकते हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 


बताया गया कि विभिन्न अपराधों में शामिल अपराधी और असामाजिक तत्व पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने एक महाभियान चलाया, जिससे अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. इन पकड़े गए अपराधियों में अधिकतर ऐसे हैं जो असामाजिक तत्व और वांटेड हैं जो फरार चल रहे थे. इन सभी अराधियों के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज हैं. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को देखते हुए अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस से बचने के लिए भाग रहे हैं. 


क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का 


भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्व और वांछित अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान के तहत भरतपुर जिले के सभी थानों में टीम गठित कर एएसपी और डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पूरे जाप्ते के साथ जिले में करीब 100 जगह दबिश दी गई. अभी भी दबिश चल रही है इसमें लगभग 800 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, इसमें सभी प्रकार के अपराधी हैं. आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. पकड़े गए अपराधी में से कुछ थानों के हिस्ट्रीशीटर हैं तो कुछ हार्डकोर अपराधी भी है. पुलिस के स्लोगन आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के अनुरूप कार्य किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Siyasi Scan: छात्र राजनीति में हार के बाद किसी चुनाव में नहीं मिली शिकस्त, पार्टी का अध्यक्ष बनने से चूक गया था ये दिग्गज नेता