Bharatpur Honey Trap: भरतपुर की चिकसाना पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह का खुलासा कर महिला समेत चार आरोपियों को पकड़ा है. गैंग हनीट्रैप में फंसाकर लोगों को छोड़ने के एवज रुपये ऐंठता था. चिकसाना थाना क्षेत्र के रहने वाले दो हनीट्रैप का शिकार हुए थे. हनीट्रैप गैंग की महिला ने मिलने के बहाने दोनों को बुलाकर बंधक बना लिया. रिहाई के बदले महिला और तीन साथियों ने दोनों से तीन लाख रुपये की डिमांड की. घटना का पता लगने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हनीट्रैप गैंग के चगुंल से दोनों लोगों को छुड़ाया और महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


महिला दोस्त ने मिलने के बहाने बुलाकर बनाया बंधक


खेमरा कलां के रहने वाले श्यामवीर की दोस्ती कविता नाम की महिला से हो गई. कविता ने श्यामवीर को मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया. 1 जनवरी को मिलने के बहाने श्यामवीर को वृंदावन बुलाया. श्यामवीर साथ में धर्मवीर को भी ले गया. दोनों बाइक से कविता के फ्लैट पर पहुंच गए. कविता के फ्लैट पर पहले से दिनेश, विजय और रामकेश मौजूद थे. कविता के तीनों साथियों ने श्यामवीर और धर्मवीर को बंधक बना लिया. मारपीट के बाद श्यामवीर और धर्मवीर को झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी भी दी.


छोड़ने के एवज में हनीट्रैप गैंग मांग रहा था तीन लाख 


परिजनों को श्यामवीर बाजार जाने की कह कर घर से निकला था. 2 जनवरी की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर श्यामवीर के बेटे सचिन को फोन आया. फोन पर श्यामवीर ने रोते हुए वृंदावन में ओमेक्स के फ्लैट नंबर 204 पर होने की जानकारी दी. उसने बताया कि कविता नाम की महिला और तीन साथियों ने बंधक बना लिया. चारों रिहा करने के एवज तीन लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं. श्यामवीर ने बेटे सचिन से जान खतरे में होने की बात बताई.


पुलिस ने किडनैपर्स को पकड़ने के लिए बिछाया जाल


श्यामवीर के परिजन चिकसाना थाना पहुंचकर बेटे को छुड़ाने की गुहार लगाई. परिजनों की शिकायत पर थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. अधिकारियों ने तुरंत पुलिस टीम को वृंदावन के लिए रवाना कर दिया. पुलिस श्यामवीर के परिजनों को भी मथुरा साथ ले गई. बेटे ने पिता श्यामवीर के फोन पर हनीट्रैप गैंग से बात कर पैसे लेने के लिए कमल मंदिर के पास बुलाया. कमल मंदिर के पास पुलिस कर्मी सादी वर्दी में तैनात हो गए. पैसे लेने के लिए आए किडनैपर्स को पुलिस ने पकड़ लिया.


किडनैपर्स की निशानदेही पर श्यामवीर और धर्मवीर को मुक्त कराया गया. हनीट्रैप गैंग का सदस्य 25 वर्षीय दिनेश निवासी अनवार नगर जिला टोंक का है. कविता निवासी हल्दीघाटी प्रताप नगर, जयपुर की रहने वाली है. दिनेश की प्रेमिका कविता है. दिनेश कविता की मदद से लोगों को हनीट्रैप के जाल फंसाकर ब्लैकमेल करता था. मौके से खाकी वर्दी, बिना बेज के बेल्ट, टोपी बरामद हुआ है. आरोपियों ने बताया कि वर्दी का इस्तेमाल चंगुल में फंसे लोगों को डराने धमकाने के लिए करते थे.


चिकसाना थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों ने थाने में श्यामवीर और धर्मवीर को बंधक बनाने की सूचना दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई. अधिकारियों ने तुरंत टीम का गठन कर मथुरा और वृंदावन के लिए रवाना किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस की एक बेल्ट और एक कैप भी बरामद हुई. आज पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी. 


School Reopen: कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ाई जा रहीं छुट्टियां, जानें किस राज्य में कब खुलेंगे स्कूल