Bharatpur News Today: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक महिला महिला ने अपने पति पर कथित आपत्तिजनक फोटो एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में आईटी एक्ट में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पति पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. 


इस मामले की शिकायत मिलने पर मथुरा गेट थाने के पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता महिला का पति राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है और वर्तमान में कोटा में तैनात है. महिला का आरोप है कि उसका पति अब पैसे की डिमांड कर रहा है. 


पीड़िता को पति दे रहा है ये धमकी
महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति दहेज को लेकर तंग करता रहता था. इसमें उसकी दो बहनें आरोपी का सहयोग करती हैं. जुलाई में आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है.


शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसके पति और उसकी बहनों ने महिला की कथित एडिट कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल कर दिया है. अब वह लगातार मुझे और मेरे पीहर पक्ष को ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड कर रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पिता ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के पिता ने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी साल 2019 में एक कांस्टेबल से की थी. मेरी बेटी मेरे घर आई हुई है. मेरी बेटी के पति ने उसकी आपत्तिजनक फोटो एडिट कर मेरे सारे रिश्तेदारों में वायरल कर दिया, वह मेरी बेटी की बदनामी कर रहा है.


पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी उससे लगातार पैसों की डिमांड कर रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी पति ने मेरी बेटी को धमकी दी है कि तुम्हारे भाई बहनों की शादी नहीं होने दूंगा. मैं सभी जगह तुम्हारी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर तुम्हें बदनाम कर दूंगा.


शिकायतकर्ता महिला के पिता ने बताया कि मैंने अपनी बेटी के पति के खिलाफ मथुरा गेट थाने में आईटी एक्ट में FIR दर्ज करवाई है. इसके अलावा महिला थाने में भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर FIR दर्ज करवाई है. मेरा दामाद खैरथल क्षेत्र का रहने वाला है, जो फिलहाल कोटा में तैनात है.


पुलिस ने शुरू की जांच
मथुरा गेट थाना अधिकारी करन सिंह ने बताया कि एक महिला ने अपने पति और उसकी बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि वे उसकी फोटो एडिट कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल कर रहा है. 


थाना अधिकारी करन सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरूप आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस की अनूठी मुहिम, गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए चलाया ये खास ऑपरेशन