Bharatpur News: भरतपुर पुलिस को मिली कामयाबी, गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
Rajasthan के भरतपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने ईको गाड़ी के साइलेंसर चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
Bharatpur Police Action: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले की उद्योग नगर थाने को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस ने ईको (Eeco) कार से साइलेंसर चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश ईको कार किराये पर लेकर जाते थे और रास्ते में रोककर ड्राईवर को कहीं और बैठाकर ईको कार का साइलेंसर चोरी कर उसकी अंदर लगी चांदी की प्लेट को निकाल कर उसे 10 से 15 हजार में बेच देते थे.
ईको कार के साइलेंसर करते थे चोरी
साइलेंसर चोरी के इस मामले में तुहिया गांव के पुष्पेंद्र ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. अपने मुकदमें उसने बताया कि वह 14 मार्च को शाम 6 बजे बाहर से घर आया था और 15 मार्च को सुबह 7 बजे गाड़ी को स्टार्ट किया तो तो उसकी आवाज बदली हुई थी. जब मैंने देखा तो गाड़ी का साइलेंसर नहीं था. चोरों ने तुहिया गांव से ईको कार का साइलेंसर चोरी कर लिया था. 15 मार्च को कार के मालिक ने उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी करने वाले आरोपी सस्पेंद्र कुमार है जो कि मथुरा गेट थाना इलाके में ब्रज बिहारी कॉलोनी के रहने वाला है. दूसरा आरोपी विकास सिंह है वह मथुरा गेट थाना इलाके के ज्योति नगर का रहने वाला है. तीसरा आरोपी पप्पू खान है वह आगरा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे पता लग सके कि अभी तक आरोपियों ने कितनी कारों के साइलेंसर चोरी किए हैं.
साइलेंसर के अंदर लगी होती है चांदी की प्लेट
आपको बता दें कि ईको कार में जो साइलेंसर लगा होता है उसके अंदर चांदी की प्लेट होती है. वह प्लेट कार को चलते समय उसकी आवाज को कंट्रोल करती है. चांदी की प्लेटों की वजह से कार कम आवाज करती है. एक साइलेंसर में दो प्लेट होती हैं. जिनकी कीमत करीब 35 हजार रुपये तक होती है. जब इसकी जानकारी चोरों को हुई तो उन्होंने ईको कार के साइलेंसर चोरी करना शुरू कर दिया. चोर चांदी की प्लेटों को अलग से बेचते थे. बाकी के पार्ट्स बेचकर वह अलग से पैसा कमाते थे. चोर एक साइलेंसर से करीब 45 हजार रुपये तक कमा लेते थे. भरतपुर पुलिस ने अभी तक साइलेंसर चोरी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर सीओ ब्रजेश उपाध्याय ने बताया कि डीएसटी टीम और उद्योग नगर थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए मार्च में दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ईको गाड़ी के साइलेंसर में प्लेटनियम की मिटटी होती है जो काफी महंगी आती है. चोर उसको बेच देते है इस तरह का एक गिरोह सक्रिय हुआ था जिसकी जांच करते हुए डीएसटी की टीम और उद्योग नगर थाने की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने प्लेटिनियम मिटटी भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें: Bharatpur News: अग्निपथ योजना के खिलाफ NSUI ने किया प्रदर्शन, PM और गृहमंत्री का फूंका पुतला