(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur News: भरतपुर में पकड़ी गई दो अवैध हथियारों की फैक्ट्री, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हुए फरार
भरतपुर पुलिस ने दो अवैध हथियार फैक्ट्रियों को पकड़ा है. अवैध फैक्ट्रियों से पुलिस को भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हाथियों का जखीरा मिला है. पुलिस की दबिश से पहले आरोपी फरार हो गए थे.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के आए दिन हो रही फायरिंग को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है, और पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. आज भरतपुर के कामां थाना इलाके में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. अवैध फैक्ट्रियों से पुलिस को भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित हाथियों का जखीरा मिला है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही आरोपियों को भनक लग जाने से अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी फरार हो गए.
पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
दरअसल, रविवार को पहाड़ी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दौलाबास गांव के पहाड़ों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. जहां भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. यह फैक्ट्री दौलाबास के पहाड़ों के ऊपर एक टैंट लगाकर बनाई गई थी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि कामां थाना क्षेत्र के दौलाबास गांव के पास पहाड़ी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों पर कार्रवाई करते हुए दो हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां से आरोपी तो फरार हो गए, लेकिन पुलिस को दोनों फैक्ट्रियों से भारी संख्या में अवैध हथियार और हथियार बनाने की मशीन मिली हैं. मौके पर पहाड़ी थाना पुलिस के अलावा कामां थाना पुलिस भी पहुची. दोनों थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव आज, राजस्थान में 414 डेलीगेट्स यहां करेंगे मतदान
पहली फैक्ट्री पर दबिश देने के बाद पुलिस को दूसरी फैक्ट्री के बारे में पता लगा. जिसके बाद पुलिस ने दूसरी फैक्ट्री पर दबिश दी. दूसरी फैक्ट्री पेड़ों की ओट लेकर बनाई गई थी. जहां हथियार बन रहे थे. पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से भी आरोपी फरार हो गए.
क्या कहना है पुलिस का?
एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया है की पहाड़ी थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि मूंगस्का के पहाड़ो में और दौलाबास के पहाड़ों में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी सुचना पर पहाड़ी थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमे कामां थानाधिकारी को शामिल कर एएसपी कामां और सीओ को भी सूचना मिली. जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस की दबिस में अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं. जहां से भारी संख्या में निर्मित, अर्द्ध निर्मित हथियार और हथियार बनाने की मशीनों को पकड़ा गया है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अवैध हथियार बनाने वाले अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.