Cyber Crime: भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए अनूठी पहल की है. मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी ,सेक्सटॉर्शन, नकली सोने की ईंट या गाड़ी बेचने के बहाने बुलाकर लूट की घटनाएं आम हैं. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने साइबर ठगों की नाक में नकेल कसने के लिए पहले डोर टू डोर दोपहिया वाहनों की जांच शुरू की.
दोपहिया वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को काफी सफलता मिली. अब बाइक चोरी की वारदात काफी हद तक काबू में आ चुकी है. पुलिस अधीक्षक ने लगभग एक लाख सिम कार्ड को बंद भी कराया है. देश के अन्य राज्यों से खरीद कर लाई गई सिम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी की वारदात में इस्तेमाल किया जा रहा था. 1 लाख 11 हजार मोबाइल हैंडसैट को भी आईएमईआई नंबर की मदद से ब्लॉक कराया गया.
साइबर क्राइम रोकने के लिए एसपी की अनूठी पहल
ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों का लगभग 49 लाख रुपये भी बचाये गए हैं. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए अलग से थाने भी खोले गए हैं. मार्च 2023 तक साइबर क्राइम के विभिन्न थानों में 60 मामले दर्ज कर पुलिस ने 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 18 लाख 30 हजार की राशि में से 3 लाख 29 हजार रुपये बचाये हैं.
साइबर क्राइम के 20 मामले में 35 ठगों को गिरफ्तार कर 23 लाख रुपये जब्त किये हैं. गौरतलब है कि भरतपुर के मेवात क्षेत्र में असम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से लाकर सिम कार्ड से सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा हुआ था.
लाखों सिम कार्ड और मोबाइल हैंडसेट कराए ब्लॉक
भरतपुर के नगर, कामां, पहाड़ी, सीकरी क्षेत्र में कई राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ने लिए दबिश देती रहती है. इसलिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम में तकनीकी रूप से दक्ष लोगों को शामिल कर रिकार्ड को खंगाला गया. इस दौरान लाखों सिम कार्ड और मोबाइल हैंडसेट बंद किए गए.
फिलहाल साइबर क्राइम की वारदात में कुछ कमी देखने को मिल रही है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि साइबर क्राइम को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
Kota News: करंट के बाद भी दो किलोमीटर लंबी तार चुरा ले गए चोर, अचानक बिजली कटी तो...