भरतपुर में पेट्रोल पंप की जमीन को लेकर बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, क्या है मामला?
Bharatpur News: भरतपुर में पेट्रोल पंप की जमीन को लेकर जमकर बवाल हुआ. विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की. ग्रामिणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला.
Rajasthan Crime News: भरतपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. घटना भुसावर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने जवाब में लाठियां भांजी. बता दें कि हिण्डौन रोड पर मन्नू वाली हनुमान मंदिर के सामने पेट्रोल पम्प का निर्माण कार्य चल रहा था. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध कर काम बंद कराने की कोशिश की. पेट्रोल पम्प का काम बंद कराने की सूचना पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक खदेड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. अचानक हुए पथराव से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जवाब में प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चटकाईं. घटना में नाबालिग समेत कई लोग घायल हो गये.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हिण्डौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर क्यूआरटी टीम, वैर भुसावर और हलैना थाना जाब्ता मौके पर पहुंचा. धरने पर बैठे लोगों को खदेड़कर पुलिस ने जाम खुलवाया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है. बताया जाता है कि घाटरी के पूर्व सरपंच कप्तान सिंह को पेट्रोल पंप अलॉट हुआ है. पेट्रोल पंप लगाने के लिए उन्होंने मूलचंद सैनी से 20 वर्ष के लिए जमीन को लीज पर लिया था.
पुलिस की टीम पर हमला
कप्तान सिंह ने नगर पालिका से जमीन का पट्टा और जिलाधिकारी से एनओसी भी हासिल कर लिया है. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने पेट्रोल पंप का आवंटन कराया. आज कप्तान सिंह ने पेट्रोल पंप बनाने के लिए काम शुरू किया. मूलचंद सैनी के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. मूलचंद के परिजनों का कहना है किपूर्व सरपंच कप्तान सिंह ने फर्जी तरीके से जमीन का पट्टा बनवा लिया है. नगर पालिका में शिकायत के बाद भी कार्यवाई नहीं हुई. दो महीने पहले मुकदमा भी दर्ज करवाया गया.
पेट्रोल पंप का काम रुका
बताया गया है कि वर्ष 2019 में पूर्व सरपंच कप्तान सिंह ने मूलचंद से 625 वर्ग गज जमीन 20 वर्ष के लिए लीज पर ली थी. वर्ष 2022 में मूलचंद की मृत्यु हो गई. भुसावर थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया है कि कप्तान सिंह के नाम से पेट्रोल पंप का आवंटन हुआ था. उन्होंने मूलचंद से 20 वर्ष के लिए जमीन लीज पर ली थी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प के निर्माण कार्य का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. मौके पर समझाने पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने विरोध को देखते हुए पेट्रोल पम्प का काम रुकवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
उधारी की रकम मांगने पर मजदूर पर जानलेवा हमला, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप